Crypto Hindi Advertisement Banner

OpenSea क्या है, जाने इस पर NFT खरीदने और बेचने की प्रोसेस

Published:April 17, 2025 Updated:April 17, 2025
Author: Akansha Vyas
OpenSea क्या है, जाने इस पर NFT खरीदने और बेचने की प्रोसेस

OpenSea एक प्रमुख NFT Marketplace है, जो यूज़र्स को NFT खरीदने, बेचने, बनाने और ट्रेड करने की सुविधा प्रदान करता है। जनवरी 2024 तक इस प्लेटफ़ॉर्म पर 30 लाख से अधिक एक्टिव यूज़र्स और लगभग $4.5 मिलियन का डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज किया गया था। OpenSea को 2017 में लॉन्च किया गया था और तब से यह NFT Trading के लिए सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद प्लेटफार्म बन गया है।

14 अप्रैल को OpenSea ने न्यू वर्जन OS 2.0 को लॉन्च कर दिया है। यह नया वर्जन Web3 की नेक्स्ट जनरेशन के लिए डिज़ाइन किए गए मॉड्यूलर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बेस्ड है, जो प्लेटफॉर्म को पहले से कहीं ज्यादा फास्ट, अफोर्डेबल और यूजर-फ्रेंडली बनाता है।

OS 2.0 के ज़रिए OpenSea ने न केवल अपना बैकएंड पूरी तरह से रीडिज़ाइन किया है, बल्कि NFT ट्रेडिंग एक्सपीरियंस को भी अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इस बदलाव से क्रिएटर्स, कलेक्टर्स और ट्रेडर्स को अधिक स्केलेबल, फ्लेक्सिबल और इफिशिएंट प्लेटफॉर्म का अनुभव मिलेगा।

NFT का OpenSea में महत्व क्यों है?

NFTs डिजिटल असेट्स के लिए ब्लॉकचेन बेस्ड सर्टिफिकेट होते हैं जो यह साबित करते हैं कि कोई डिजिटल आइटम (जैसे कि आर्ट्स, वीडियो, म्यूजिक, GIF आदि) किसका है और वह यूनिक है। इसका मतलब है कि एक NFT की तरह और दूसरी नहीं होती।

OpenSea इस यूनिक सिस्टम का लाभ उठाकर एक ऐसा प्लेटफार्म देता है जहां आप न केवल NFTs खरीद और बेच सकते हैं, बल्कि खुद के NFT भी बना सकते हैं।

OpenSea पर NFT कैसे खरीदें?

OpenSea पर NFT खरीदना एक आसान प्रोसेस है। आइए स्टेप-बाय-स्टेप जानें।

  • वॉलेट सेटअप करें -सबसे पहले आपको एक क्रिप्टो वॉलेट जैसे MetaMask, Coinbase Wallet या Trust Wallet की ज़रूरत होगी। इस वॉलेट को OpenSea से कनेक्ट करें।

  • फंड जोड़ें- अपने वॉलेट में Ether (ETH) डालें और फिर उसे Wrapped ETH (WETH) में कन्वर्ट करें। यह जरूरी है क्योंकि WETH बेहतर इंटरऑपरेबिलिटी प्रदान करता है। OpenSea पर आप ETH, WETH, USDC, AVAX, DAI और KLAY जैसे टोकन से NFT खरीद सकते हैं।

  • NFT खोजें - सर्च बार और फ़िल्टर का उपयोग करके अपनी पसंदीदा NFT को खोजें। उसके “Buy Now” टैब से उसे तुरंत खरीद सकते हैं या “Make Offer” टैब से अपनी कीमत प्रपोज़ कर सकते हैं। 

  • पेमेंट करें- “Buy Now” पर क्लिक करने के बाद पेमेंट पेज खुलेगा जहाँ आप ट्रांजैक्शन को साइन करेंगे। यदि आपने ऑफर किया है, तो Seller के स्वीकार या अस्वीकार करने का इंतजार करें।

  • NFT प्राप्त करें -खरीदारी पूरी होने के बाद NFT आपके वॉलेट में ट्रांसफर हो जाएगा। आप इसे अपने प्रोफाइल के "My Collections" सेक्शन में देख सकते हैं।

OpenSea पर NFT कैसे बेचें?

NFT बेचना भी उतना ही सरल है जितना कि खरीदना।

  • अपने प्रोफाइल पर जाएँ - प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके उस NFT को चुनें जिसे आप बेचना चाहते हैं। आप चाहें तो एक ही NFT बेच सकते हैं या एक बंडल में कई NFTs को एक साथ लिस्ट कर सकते हैं।

  • “Sell” विकल्प चुनें - NFT आइटम पेज पर जाएँ और ऊपर राइट साइड “Sell” बटन पर क्लिक करें। इससे लिस्टिंग पेज खुलेगा जहाँ आप Sale की शर्तें निर्धारित कर सकते हैं।

  • Sale का प्रकार चुनें - OpenSea दो प्रकार की Sale की सुविधा देता है - Fixed Price (निश्चित मूल्य पर Sale) और Timed Auction (निश्चित समय के लिए नीलामी)। आपको जिस प्रकार की Sale करनी है, वह चुनें और आवश्यक जानकारी भरें।

  • ट्रांजैक्शन साइन करें -NFT Listing की पुष्टि करने के लिए आपको एक बार फिर से अपने वॉलेट से ट्रांजैक्शन को साइन करना होगा।

OpenSea का भविष्य और Web3 में भूमिका

जैसे-जैसे Web3 का विस्तार हो रहा है, OpenSea जैसे प्लेटफ़ॉर्म डिजिटल अर्थव्यवस्था के केन्द्र में आ रहे हैं। अब आर्टिस्ट और क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी को मोनेटाइज़ करने के लिए गैलरी या मिडलमैन की ज़रूरत नहीं रही। NFTs और OpenSea जैसी टेक्नोलॉजी के ज़रिए एक नया Digital Democracy उभर रहा है। यूजर्स की जानकारी के लिए बता दें की OpenSea प्लेटफार्म ने यूज़र्स के लिए Solana Trading शुरू की है इस फीचर को अभी OS2 क्लोज्ड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया है।

कन्क्लूजन 

OpenSea NFT की दुनिया में प्रवेश करने वालों के लिए एक बेहतरीन शुरुआती प्लेटफॉर्म है। चाहे आप एक कलाकार हों, कलेक्टर हों, या निवेशक OpenSea आपको वह सब कुछ देता है जिसकी आपको ज़रूरत है। इसके बड़े यूज़र बेस, आसान यूज़र इंटरफेस और ट्रस्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर इसे एक आइडियल NFT Platform बनाते हैं। यदि आप डिजिटल दुनिया में अपने क्रिएशन को बेचना या दूसरों के यूनिक आर्टवर्क्स खरीदना चाहते हैं, तो आज ही OpenSea पर जाएँ और अपने वॉलेट को कनेक्ट करें। NFT Space में यह पहला कदम आपके डिजिटल फ्यूचर की शुरुआत हो सकता है।

यह भी पढ़िए: Treasure NFT से पहले ट्रेंडिंग रह चुकी है Sunny Leone NFT
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.