Date:

Yield Farming क्या होती है और यह कैसे काम करती है?

क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप बिना क्रिप्टो बेचे भी इनकम कम सकते हैं, इनमे Staking और Yield Farming प्रमुख है। जिनके द्वारा आप अपनी डिजिटल एसेट को बेचे बिना भी पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं। हम एक अन्य ब्लॉग में Staking के बारे में चर्चा कर चुके हैं, इस ब्लॉग में हम जानेंगे की Yield Farming क्या होती है, इसकी किसी ब्लॉकचेन नेटवर्क या क्रिप्टो प्लेटफार्म को क्या जरुरत पड़ती है और कैसे कोई यूजर या इन्वेस्टर इसके द्वारा Passive Income प्राप्त कर सकता है?

Yield Farming क्या होती है 

Yield Farming का अर्थ होता है, अपनी क्रिप्टोकरेंसी को DeFi Platform के Liquidity Pool में लॉक करना, जिससे नेटवर्क को लिक्विडिटी की जरुरत पूरी होती है और बदले में आपको रिवार्ड्स प्राप्त होते हैं।

Yield farming, जिसे Liquidity Mining भी कहा जाता है, Decentralized Finance (DeFi) का एक ऐसा मॉडल है जो स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का इस्तेमाल करके यूज़र्स को उनके डिपाजिट किए गए टोकन के बदले रिवार्ड्स प्राप्त करने का मौका देता है। इस मॉडल में यूज़र अपने टोकन Liquidity Pools में डिपाजिट करते हैं और बदले में फीस, इंटरेस्ट या नए टोकन के रूप में रिवार्ड्स पाते हैं।

Yield Farming कैसे काम करता है?

Yield Farming की प्रक्रिया पूरी तरह Smart Contracts पर आधारित होती है। इसमें Liquidity Providers (LPs) अपने टोकन को Liquidity Pools में जमा करते हैं। यह सिस्टम कुछ इस तरह काम करता है:

  • Liquidity Provision: जब आप टोकन Liquidity Pool में डिपाजिट करते हैं, जिसका उपयोग करके ये पूल अन्य यूज़र्स को ट्रेडिंग, स्वैप या लेंडिंग की फैसिलिटी देता है।
  • LP Tokens: इसके बदले में आपको LP Tokens मिलते हैं जो इस बात का प्रूफ होते हैं कि आपके पास पूल में कितना हिस्सा है।
  • Rewards: जैसे-जैसे यूज़र्स उस पूल का इस्तेमाल करते हैं, फीस जनरे होती है जिसे LPs में बांटा जाता है।
  • Auto-Compounding: कुछ प्लेटफ़ॉर्म में रिवार्ड्स को अपने-आप रिइन्वेस्ट किया जाता है जिससे रिटर्न और बढ़ जाते हैं।
Liquidity Pool और LP Tokens क्या होते हैं?

Liquidity Pool एक स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसमें यूज़र्स अपने टोकन जमा करते हैं जिससे Decentralized Exchange (DEX) पर बिना किसी रूकावट के ट्रेडिंग संभव हो सके। उदाहरण के लिए, Uniswap या PancakeSwap पर ETH/USDT Pool में दोनों टोकन की बराबर वैल्यू जमा की जाती हैं।

LP Tokens यानी Liquidity Provider Tokens वे डिजिटल टोकन होते हैं जो आपके द्वारा प्रोवाइड की गई लिक्विडिटी के बदले मिलते हैं। इनका इस्तेमाल लिक्विडिटी वापस निकालने, रिवार्ड्स अर्न करने या उन्हें Staking Farm में लगाने के लिए किया जाता है।

टर्मडिस्क्रिप्शन
Liquidity Poolस्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट जिसमें यूज़र्स टोकन डिपाजिट करते हैं, जिससे DEX पर ट्रेडिंग संभव होती है।
LP Tokensडिजिटल टोकन जो  Liquidity Pool में आपके शेयर को दिखाते हैं।
Yield Farming से Passive Income कैसे प्राप्त होती है?

Yield farming पैसिव इनकम जनरेट करने का एक बेहद आकर्षक तरीका है। इसमें आप सिर्फ Liquidity Pool में टोकन जमा करके कई अलग-अलग रेवेन्यू सोर्स से इनकम प्राप्त कर सकते हैं:

  • ट्रांज़ैक्शन फीस: जितनी बार पूल का इस्तेमाल होता है, उसकी फीस में आपका हिस्सा मिलता है।
  • प्लेटफ़ॉर्म टोकन: जैसे CAKE, UNI आदि के रूप में एक्स्ट्रा रिवार्ड्स दिए जाते हैं।
  • Auto-compounding: कुछ वॉल्ट आधारित सिस्टम में रिवार्ड्स अपने आप फिर से इन्वेस्ट हो जाते हैं।

उदाहरण: अगर आप PancakeSwap पर BNB/USDT Pool में लिक्विडिटी देते हैं, तो आपको LP  Tokens मिलते हैं। इन LP Tokens को आप फार्म में लगाकर CAKE Token कमा सकते हैं।

Yield Farming और Staking में क्या अंतर है?
फीचरYield FarmingStaking
उद्देश्यLiquidity Pool में टोकन जमा करनानेटवर्क सिक्योरिटी के लिए टोकन लॉक करना
रिटर्नहाई, लेकिन वोलैटाइल और रिस्कीकम, लेकिन स्टेबल और प्रेडिक्टेबल
एक्टिविटी लेवलएक्टिव, पूल्स बदलना, LP टोकन स्टेक करनापैसिव सिर्फ टोकन लॉक करना
रिस्कImpermanent Loss, Smart Contract Riskनेटवर्क स्लैशिंग, मार्केट रिस्क
फीसट्रांज़ैक्शन फीस, प्लेटफ़ॉर्म टोकननेटवर्क रिवॉर्ड्स, ट्रांज़ैक्शन फीस

Yield farming में रिटर्न ज्यादा होते हैं, लेकिन रिस्क भी अधिक होता है। वहीं, Staking में सिस्टम सरल और ज्यादा सिक्योर होता है।

Yield Farming के प्रकार: Manual vs Auto Farming

Manual Yield Farming:

  • यूज़र को खुद पूल चुनना होता है।
  • LP Tokens स्टेक करना और रिवार्ड्स को मैन्युअली क्लेम व कंपाउंड करना पड़ता है।
  • उदाहरण: Uniswap या SushiSwap पर खुद लिक्विडिटी देना और रिवार्ड्स मैनेज करना।

Auto Yield Farming (Aggregator Vaults):

  • प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे Yearn Finance या Harvest Finance यूज़र के फंड को आटोमेटिक तरीके से Best Yielding Strategies में डिपाजिट करते हैं।
  • यूज़र को बस फंड डिपाजिट करना होता है, बाकी सब सिस्टम संभालता है।
Yield Farming से जुड़े प्रमुख रिस्क
  1. Impermanent Loss: अगर पूल में दो टोकन पेयर्स की प्राइस में बैलेंस नहीं रह पाता है, तो विड्रौल पर नुकसान हो सकता है। उदाहरण: ETH की प्राइस बहुत ऊपर जाने पर आपको पूल से निकालने पर कम ETH वापस मिल सकते हैं।
  2. Smart Contract Risk: अगर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट में बग हो या उसे हैक कर लिया जाए, तो फंड्स लॉस का रिस्क रहता है।
  3. Platform Risk: नए और कम भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म Rug Pull या Exit Scam कर सकते हैं।
  4. Market Volatility: टोकन की प्राइस में उतार-चढ़ाव होने पर आपके रिवार्ड्स की वैल्यू कम हो सकती है।
  5. Regulatory Risk: DeFi टैक्स और रेगुलेशन लगातार एवोल्व हो रहे हैं, जिससे लीगल क्लैरिटी कम है।

Popular DeFi Platforms जहाँ Yield Farming की जा सकती है

प्लेटफ़ॉर्मब्लॉकचेनप्रमुख फीचर्स
UniswapEthereum, PolygonDEX, AMM, Trading Fees
PancakeSwapBNB ChainLow fees, Fast Transaction, Pools
AaveEthereum, PolygonLending/borrowing, Interest
Yearn FinanceEthereumAuto-compounding Vaults
SushiSwapMulti-chainAMM, Staking, Farming
CompoundEthereumLending, Dynamic Interest
Harvest FinanceMulti-chainYield Optimization Tools
भारत में Yield Farming पर टैक्स कैसे लगता है?
  • Rewards Taxation: Yield Farming से मिलने वाले टोकन को इनकम माना जाता है, और उनकी Fair Market Value (FMV) पर टैक्स लगता है।
  • Capital Gains: जब आप ये टोकन बेचते हैं, तो उस पर Capital Gains Tax लागू होता है।
  • Reporting: सभी रिवार्ड्स और सेल को ITR में रिपोर्ट करना ज़रूरी है।
  • Tax Complexity: DeFi टैक्स नियम अभी डेवलपिंग स्टेज में हैं, इसलिए Crypto Tax Expert की सलाह जरुर लें।

Yield farming, क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के लिए पैसिव इनकम जनरेट करने का एक स्मार्ट और हाई पोटेंशिअल वाला तरीका है लेकिन यह सिर्फ रिटर्न्स नहीं, रिस्क भी साथ लाता है। Liquidity Pool, LP tokens और Auto-compounding जैसे फीचर्स से जहां एक ओर रिवार्ड्स बढ़ाते हैं, वहीं प्राइस वोलेटिलिटी और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट वल्नेरेबिलिटी जैसी चुनौतियां भी इससे जुडी हुई हैं। सही DeFi प्लेटफ़ॉर्म चुनना, रिस्क को इवैल्यूएशन करना और टैक्स रूल्स की जानकारी रखना ही Yield Farming को सिक्योर और लाभदायक बना सकती है।

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Pakistan Virtual Assets Regulatory Authority की हुई घोषणा
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ग्लोबल लेवल पर चल रही रेगुलेटरी...
Traidex