MemeFi Price Prediction

MemeFi Price Prediction 2025, क्यों बढ़ रहा है प्राइस

2024 में MemeFi लिस्टिंग ने खूब हाइप बनाया था और तब इसे लेकर भरी उत्साह देखा गया था। मई 2025 के आखिर में अचानक इसके प्राइस में 60% की गिरावट के बाद से यह टोकन स्टेबल तो है लेकिन अभी तक रिकवर नहीं कर पाया है। CoinMarketCap के अनुसार पिछले 24 घंटे में इसके टोकन में प्राइस और मार्केट कैप में 80% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गयी है, जिसके बाद से यह टोकन फिर से चर्चा में आ गया है।

अब बड़ा सवाल यही है कि MemeFi Token की प्राइस आज क्यों बढ़ी हुई है और क्या यह टोकन रिकवर कर पायेगा। आइये यह समझने से पहले हम इस टोकन के इतिहास के बारे में जानते हैं।

MemeFi Latest Price Chart

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है और MEMEFI Token का प्राइस चार्ट दिखा रही है 

MemeFi का बैकग्राउंड और 2024 लिस्टिंग हाइप 

MemeFi 2024 में BNB Blockchain पर लॉन्च हुआ था। ये एक टेलीग्राम-बेस्ड गेम है, जहाँ यूज़र्स टैप करके कॉइन्स कमाते हैं और Meme-थीम्ड बैटल्स खेलते हैं। इसकी लॉन्चिंग के समय इसके 10 बिलियन टोकन्स में से 85% टेलीग्राम यूज़र्स और 5% Web3 कम्युनिटी को दिए गए थे। इस डिस्ट्रीब्यूशन के कारण इस प्रोजेक्ट से 2 करोड़ यूज़र्स और 70 लाख एक्टिव प्लेयर्स जुड़े।

नवम्बर 2024 में Bitget, OKX और Bybit पर लिस्टिंग से इसका प्राइस ₹0.47 से ₹1.06 तक बढ़ा, मतलब इसकी प्राइस में लगभग 150% का उछाल आया और लोग इसे Hamster Kombat जैसा हिट प्रोजेक्ट मान रहे थे। हालांकि फिलहाल इस क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, आइये जानते हैं यह हिट प्रोजेक्ट कैसे और क्यों सवालों के घेरे में आ गया है?

जून 2025: नई यूटिलिटी और प्राइस में उछाल 

साल 2025 की शुरुआत में MemeFi ने टोकन के लिए नई यूटिलिटी को लेकर घोषणा की थी और इसकी लॉन्चिंग का समय जून 2025 रखा गया था, जिसमें NFT गेम्स और इन-गेम रिवॉर्ड्स जैसे वादे शामिल थे। इससे कम्युनिटी में उत्साह बढ़ा और इसका प्राइस ₹0.455 से ₹1.18 तक बढ़, यानी इसके प्राइस में 150% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। 

लेकिन ये उछाल ज़्यादा दिन नहीं टिक पाया। मई 2025 के आखिर में MemeFi Crash के बाद यह टोकन ₹0.05 तक गिर गया, यानी इसके प्राइस मई अचानक 95% की कमी आ गयी। On Chain Data और मार्केट एनालिस्ट ने इस गिरावट का कारण फ्री टोकन की डंपिंग और कुछ बड़े इन्वेस्टर्स के द्वारा किया गया मैनिपुलेशन माना। इसके साथ ही इसके ऑफिशियल हैंडल से भी जून में आने वाली यूटिलिटी की पोस्ट हटा ली गयी और तब से इसकी टीम की और से की अपडेट सामने नहीं आया है।

MemeFi Official X Handle

Source: यह इमेज MemeFi Project के ऑफिशियल X हैंडल से ली गयी है 

MemeFi Token का प्राइस बढ़ने के कारण 

मई 2025 में हुए क्रैश के बाद MemeFi इन्वेस्टर्स में डर बढ़ा है और प्राइस ₹0.05 के निचले स्तर से रिकवर नहीं कर पाया था। हालांकि हाल ही में इस टोकन के प्राइस में अचानक 80% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गयी है। इस बढ़ोतरी के बाद यही सवाल चर्चा में है कि Why MemeFi is UP Today? आइये जानते हैं,

MemeFi last 24 Hours Candle Chart

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है और MEMEFI Token के Candle Chart को दिखाती है  

MemeFi Price Prediction, क्या होगा फ्यूचर

MemeFi Token की प्राइस में हो रही हालिया वृद्धि का कारण Binance द्वारा की गयी एक घोषणा है जिसमे MEMEFI Token के Perpetual Future Contracts को डीलिस्ट करने की घोषणा है। इसके कारण से जिन इन्वेस्टर्स ने इस टोकन पर शोर्ट पोजीशन ली थी, उन्हें टोकन खरीदकर अपनी पोजीशन को क्लोज करना पड़ा। जिसके कारण अचानक इस टोकन के बाय आर्डर बढ़ गए। हालांकि मई 2025 के बाद से अभी तक इस प्रोजेक्ट के ऑफिशियल हैंडल से कोई अपडेट नहीं आई है, ऐसे में जैसा कि कई बार क्रिप्टो मार्केट में ऐसे मौको पर देखा गया है, इस तरह हुई प्राइस में बढ़ोतरी कुछ समय तक ही रहती है। इसलिए CryptoHindiNews इन्वेस्टर्स को इस टोकन पर बढ़ा दाव लगाने से बचने की सलाह देता है। MemeFi Token से जुड़ी किसी भी फ्यूचर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहे, और इसके ऑफिशियल हैंडल को चेक करते रहे।

Disclaimer: यह प्राइस प्रेडिक्शन क्रिप्टो मार्केट के वर्तमान सिनेरियो को ध्यान में रख कर लिखा गया है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च भी करें।    

About the Author Ronak Ghatiya Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

Read More Articles by Ronak Ghatiya Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें