Date:

MemeFi Price Prediction 2025, क्यों बढ़ रहा है प्राइस

2024 में MemeFi लिस्टिंग ने खूब हाइप बनाया था और तब इसकी वैल्यू में 4000% तक की बढ़ोतरी देखी गयी थी। मई 2025 के आखिर में अचानक इसके प्राइस में 60% की गिरावट के बाद से यह टोकन स्टेबल तो है लेकिन अभी तक रिकवर नहीं कर पाया है। CoinMarketCap के अनुसार पिछले 24 घंटे में इसके टोकन में प्राइस और मार्केट कैप में 80% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गयी है, जिसके बाद से यह टोकन फिर से चर्चा में आ गया है।

अब बड़ा सवाल यही है कि MemeFi Token की प्राइस आज क्यों बढ़ी हुई है और क्या यह टोकन रिकवर कर पायेगा। आइये यह समझने से पहले हम इस टोकन के इतिहास के बारे में जानते हैं।

MemeFi Latest Price Chart

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है और MEMEFI Token का प्राइस चार्ट दिखा रही है 

MemeFi का बैकग्राउंड और 2024 लिस्टिंग हाइप 

MemeFi (MEMEFI) जुलाई 2024 में BNB Blockchain पर लॉन्च हुआ था। ये एक टेलीग्राम-बेस्ड गेम है, जहाँ यूज़र्स टैप करके कॉइन्स कमाते हैं और Meme-थीम्ड बैटल्स खेलते हैं। इसकी लॉन्चिंग के समय इसके 10 बिलियन टोकन्स में से 85% टेलीग्राम यूज़र्स और 5% Web3 कम्युनिटी को दिए गए थे। इस डिस्ट्रीब्यूशन के कारण इस प्रोजेक्ट से 2 करोड़ यूज़र्स और 70 लाख एक्टिव प्लेयर्स जुड़े।

अक्टूबर 2024 में Bitget, OKX और Bybit पर लिस्टिंग से इसका प्राइस ₹0.0018 से ₹1.83 तक बढ़ा, मतलब इसकी प्राइस में लगभग 4000% का उछाल आया और लोग इसे Hamster Kombat जैसा हिट प्रोजेक्ट मान रहे थे। हालांकि फिलहाल इस क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, आइये जानते हैं यह हिट प्रोजेक्ट कैसे और क्यों सवालों के घेरे में आ गया है?

जून 2025: नई यूटिलिटी और प्राइस में उछाल 

साल 2025 की शुरुआत में MemeFi ने नई यूटिलिटी की घोषणा की और इसकी लॉन्चिंग का समय जून 2025 रखा गया था, जिसमें NFT गेम्स और इन-गेम रिवॉर्ड्स जैसे वादे शामिल थे। इससे कम्युनिटी में उत्साह बढ़ा और इसका प्राइस ₹0.455 से ₹1.18 तक बढ़, यानी इसके प्राइस में 150% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। 

MemeFi Yearly Price Chart in INR

Source: यह इमेज CoinGecko से ली गयी है और MEMEFI Token के वार्षिक प्राइस चार्ट को दिखा रही है 

लेकिन ये उछाल ज़्यादा दिन नहीं टिक पाया। मई 2025 के आखिर में प्राइस अचानक ₹0.05 तक गिर गया, यानी इसके प्राइस मई अचानक 95% की कमी आ गयी। On Chain Data और मार्केट एनालिस्ट ने इस गिरावट का कारण फ्री टोकन की डंपिंग और कुछ बड़े इन्वेस्टर्स के द्वारा किया गया मैनिपुलेशन माना। इसके साथ ही इसके ऑफिशियल हैंडल से भी जून में आने वाली यूटिलिटी की पोस्ट हटा ली गयी और तब से इसकी टीम की और से की अपडेट सामने नहीं आया है।

MemeFi Official X Handle

Source: यह इमेज MemeFi Project के ऑफिशियल X हैंडल से ली गयी है 

MemeFi Token का प्राइस बढ़ने के कारण 

मई 2025 में हुए क्रैश के बाद MemeFi इन्वेस्टर्स में डर बढ़ा है और प्राइस ₹0.05 के निचले स्तर से रिकवर नहीं कर पाया था। हालांकि हाल ही में इस टोकन के प्राइस में अचानक 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गयी है। इस बढ़ोतरी के बाद यही सवाल चर्चा में है कि Why MemeFi is UP Today? आइये जानते हैं,

MemeFi last 24 Hours Candle Chart

Source: यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है और MEMEFI Token के Candle Chart को दिखाती है  

MemeFi Price Prediction, क्या होगा फ्यूचर

May 2025 के बाद से MemeFi के ऑफिशियल हैंडल्स (@memeficlub, टेलीग्राम, डिस्कॉर्ड) पर इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। इस कारण से बिना किसी ऑफिशियल अपडेट के ये बढ़ोतरी प्राइस मैनिपुलेशन और FOMO का परिणाम दिखाई दे रही है। इसके चार्ट को देखने पर पता चलता है की इसमें बड़े बड़े कैंडल बन रहे हैं, कहते और ग्रेजुअल या स्टडी ग्रोथ के सिग्नल नहीं नज़र आ रहे हैं। जो दिखता है की इसके प्राइस में यह बढ़ोतरी प्राइस मैनीपुलेशन का परिणाम हो सकती है।

इसलिए CryptoHindiNews इन्वेस्टर्स को इस टोकन से दूर रहने की सलाह देता है। अगर इसके सम्बन्ध में कोई ऑफिशियल अपडेट आती है तो हम आपके साथ साझा करेंगे, आप रेगुलरली इस टोकन के ऑफिशियल हैंडल और हमारी वेबसाईट को ट्रैक करते रहे।

Disclaimer: यह प्राइस प्रेडिक्शन क्रिप्टो मार्केट के वर्तमान सिनेरियो को ध्यान में रख कर लिखा गया है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च भी करें।    

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner