Why Shiba Inu Price is Down Today, जानिए क्या रहे कारण?
Crypto News

Why Shiba Inu Price is Down Today, जानिए क्या रहे कारण?

क्रिप्टो मार्केट में इस समय कुछ प्रमुख मीम टोकन्स में गिरावट देखने को मिल रही है और Shiba Inu (SHIB) भी इससे बच नहीं पाया। आज Shiba Inu Price में करीब 5% की गिरावट आई, लेकिन थोड़ी रिकवरी के बाद इसकी कीमत $0.0000217 पर स्थिर हुई। हालांकि, पिछले 24 घंटों में इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 26% बढ़कर $407.91M हो गया है, लेकिन मार्केट कैप अब $12.78B तक गिर चुकी है। इस लेख में हम Shiba Inu की कीमत में गिरावट के कारणों की चर्चा करेंगे।

Why Shiba Inu Price is Down Today, मुख्य कारण को जानें

क्रिप्टो मार्केट की व्यापक गिरावट

Shiba Inu की कीमत में गिरावट का मुख्य कारण क्रिप्टो मार्केट की व्यापक अस्थिरता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया नीति औ हॉलिडे सीजन के कारण निवेशकों का ध्यान क्रिप्टो मार्केट से हटा हुआ है। इस एनवायरमेंट में जोखिम लेने की क्षमता घट गई है और निवेशक क्रिप्टोकरेंसी में कम निवेश कर रहे हैं। इससे न केवल Shiba Inu बल्कि अन्य मीम टोकन जैसे DOGE, PEPE भी प्रभावित हुए हैं।

Shiba Inu Burn Rate में गिरावट

Shiba Inu के बर्न रेट में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बार की तुलना में Shiba Inu के 606K टोकन ही जलाए गए, जो कि 90% की कमी को दर्शाता है। बर्न रेट में गिरावट का मतलब यह है कि कॉइन की सप्लाई में कोई बड़ी कमी नहीं हो रही है, जिससे मार्केट में कॉइन की  उपलब्धता अधिक है और कीमत में दबाव बना हुआ है।

इसके साथ ही, यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि Shiba Inu की अधिकांश कीमत उस समय में बढ़ी थी जब बर्न रेट हाई थी, क्योंकि इससे कॉइन की उपलब्धता कम हो रही थी।

Memecoins की कुल मार्केट कैप में गिरावट

Shiba Inu की कीमत में गिरावट की एक और बड़ी वजह Memecoins की कुल मार्केट कैप में कमी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया कि दिसंबर में Memecoins की कुल मार्केट कैप में लगभग 30% की गिरावट आई। यह गिरावट Shiba Inu सहित अन्य मीम टोकन्स पर दबाव डाल रही है। दिसंबर की शुरुआत में Memecoins की मार्केट कैप $137.06 बिलियन तक पहुंच गई थी, जो अब $92 बिलियन के आसपास रह गई है। यह भारी गिरावट Shiba Inu जैसे टोकन्स की कीमतों को भी प्रभावित कर रही है।

कन्क्लूजन

Shiba Inu की कीमत में गिरावट की वजह से पूरे क्रिप्टो मार्केट में अनिश्चितता और अस्थिरता बढ़ी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति, क्रिप्टो मार्केट में कमजोरी और Memecoin की मार्केट कैप में कमी ने SHIB की कीमत पर दबाव डाला है। हालांकि, मार्केट की इस अस्थिरता के बावजूद Shiba Inu ने थोड़ी रिकवरी की है। निवेशकों को यह समझने की आवश्यकता है कि क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें विभिन्न बाहरी कारकों से प्रभावित होती हैं और लंबे समय में यह प्रभाव कम हो सकता है। 

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here