11th Richest Person बने Satoshi Nakamoto, क्या अब होगी वापसी
क्रिप्टो मार्केट की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने 22 मई 2025 को $111,970.17 का अपना ऑल टाइम हाई बनाया। इस उपलब्धि के साथ Bitcoin अब Amazon को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी असेट बन चुका है। लेकिन इस सबके बीच एक नाम फिर से सुर्खियों में आ गया है और वह नाम है बिटकॉइन के क्रिएटर Satoshi Nakamoto का। क्रिप्टो निवेशक खासकर BTC में निकेश करने वाले यूजर्स ये मान रहे हैं कि अब जब BTC ने यह माइल स्टोन क्रिएट किया है, तो Satoshi की एक बार फिर से वापसी हो सकती है।
$120 बिलियन की नेट वर्थ, बिना एक ट्रांजैक्शन के!
क्रिप्टो इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म Arkham के X पर किए ट्विट के अनुसार Bitcoin की नई उड़ान के साथ ही Satoshi Nakamoto की कुल असेट्स अब $120 बिलियन तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा उन्हें दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में शामिल करता है। उनसे ऊपर केवल टेक दिग्गज जैसे Elon Musk, Jeff Bezos Sergey Brin और Larry Page हैं। खास बात ये है कि Nakamoto के वॉलेट्स में अब भी 1.96 मिलियन BTC मौजूद हैं, यानी पूरे दुनिया में मौजूद Bitcoin का करीब 5.2% हिस्सा।
लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन वॉलेट्स में 2011 के बाद कोई मूवमेंट नहीं हुआ है। न कोई ट्रांजैक्शन, न कोई क्लू। इस रहस्य ने पूरी क्रिप्टो कम्युनिटी को सस्पेंस में डाल दिया है।
Amazon को पीछे छोड़ने वाला डिजिटल गोल्ड
Bitcoin का मार्केट कैप अब $2.16 ट्रिलियन हो गया है, जो कि Amazon के $2.13 ट्रिलियन से अधिक है। यह बदलाव सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि अब बड़ी संस्थाएं भी Bitcoin में विश्वास जता रही हैं।
Spot Bitcoin ETFs के आने के बाद संस्थागत निवेशकों की भागीदारी में तेजी आई है। इसका सीधा असर मार्केट कैप और कीमत पर पड़ा है। MicroStrategy जैसी कंपनियां, जो लगातार BTC खरीद रही हैं, इस बढ़ते ट्रस्ट का उदाहरण हैं।
Satoshi Nakamoto की वापसी का डर या उम्मीद?
क्रिप्टो दुनिया में एक पुराना सवाल फिर से उठने लगा है, क्या Nakamoto वापसी करेंगे?
अगर उन्होंने कभी अपने वॉलेट्स को एक्टिव किया, तो यह मार्केट के लिए एक बहुत बड़ा झटका या चमत्कार हो सकता है। उनके पास इतनी बड़ी मात्रा में Bitcoin है कि वो अकेले ही मार्केट को कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन अब तक की चुप्पी ने उन्हें एक मिस्ट्री में बदल दिया है।
कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि Satoshi Nakamoto शायद अब इस दुनिया में नहीं हैं, वर्ना वो कोई न कोई एक्टिविटी तो करते, जबकि कुछ मानते हैं कि Satoshi सही समय का इंतजार कर रहे हैं।
हमारा मनना है कि वर्तमान में जो समय चल रहा है वो BTC निवेशकों के लिए गोलडन एरा से कम नहीं है, ऐसे में यह सही समय है Satoshi Nakamoto की वापसी का।
Robert Kiyosaki और Saylor का समर्थन
Bitcoin को लेकर अब बड़े-बड़े नाम खुलकर समर्थन में उतर आए हैं। ‘Rich Dad Poor Dad’ के लेखक Robert Kiyosaki ने हाल ही में इसे “Real Money” करार दिया और फ़िएट करेंसी को एक फेल्ड सिस्टम बताया। वहीं, MicroStrategy के Michael Saylor लगातार BTC की खरीदारी जारी रखे हुए हैं।
ऐसे में सवाल यह नहीं है कि Bitcoin को अपनाया जाएगा या नहीं, बल्कि सवाल यह है, कितनी तेज़ी से?
Satoshi Nakamoto की छाया में क्रिप्टो का नया चैप्टर
Bitcoin के इस नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। संस्थाएं इसमें शामिल हो रही हैं, बड़े निवेशक इसे “Safe Haven” मानने लगे हैं और मार्केट अब पूरी तरह से एक नये ट्रैक पर है। लेकिन Satoshi Nakamoto का साया अभी भी मंडरा रहा है।
उनकी मौजूदगी, या यूं कहें कि अदृश्य मौजूदगी, पूरे सिस्टम में एक सुपरनैचुरल इम्पैक्ट डाल रही है। कोई नहीं जानता वो कौन हैं, कहां हैं और क्या सोच रहे हैं। लेकिन अब, जब उनकी असेट्स $120 बिलियन से ऊपर पहुंच चुकी है, दुनिया फिर से उस रहस्य से जुड़ी हुई है। गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक Bitcoin Price $108,947.15 के आसपास ट्रेड हो रहा था।
कन्क्लूजन
Bitcoin की उड़ान रुकने का नाम नहीं ले रही। लेकिन एक ऐसा सवाल जिसका जवाब अब तक नहीं मिला है एक बार फिर सामने आ गया है कि क्या Satoshi Nakamoto फिर से लौटेंगे?
अगर वो वापस आते हैं, तो पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री का चेहरा बदल सकता है। और अगर नहीं, तो उनका साया हमेशा के लिए एक प्रेरणा और रहस्य बना रहेगा।
क्रिप्टो की दुनिया के इस सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य के साथ, एक बात तो तय है, Bitcoin अब केवल एक डिजिटल करेंसी नहीं, बल्कि एक रिवोल्यूशन बन चुका है। और उस रिवोल्यूशन के पीछे नाम है Satoshi Nakamoto।