WLFI Buy Back Decision का क्या होगा इसके प्राइस पर असर
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के द्वारा समर्थित क्रिप्टो प्रोजेक्ट World Liberty Financial द्वारा लिए गए एक बड़े निर्णय ने इसे फिर से सुर्ख़ियों में ला दिया है। जिसके बाद पिछले 24 घंटे में इसके Token के प्राइस में बड़ा उतार-चड़ाव और इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। कुछ एनालिस्ट मानते है कि यह निर्णय इस टोकन के प्राइस को $1 तक पहुँचा सकता है। आज हम WLFI Price Prediction में, इस निर्णय के Price पर संभावित असर के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि क्या सच में यह $1 तक पहुँच सकता है।
Source: WLFI Buyback Decision की इमेज Prime x की X Post से ली गयी है।
World Liberty Financial के कौन-से डिसिजन से शुरू हुई चर्चाएँ
World Liberty Financial ने हाल ही में निर्णय लिया है कि प्लेटफार्म पर हुई गतिविधियों से हुआ प्रॉफिट WLFI Token Buyback और Burn करने के लिए किया जाएगा। इसके कारण टोकन की मार्केट सप्लाई कम होगी जिसका सीधा असर Token के प्राइस पर पड़ने की सम्भावना है। इस निर्णय को लेकर X Users और क्रिप्टो कम्युनिटी में रिस्पोंस काफी पॉजिटिव दिखाई दिया है और कुछ यूज़र्स ने तो इसे Token के प्राइस को $1 तक पहुँचाने वाला निर्णय बताया।
लेकिन वास्तव में इसका क्या असर होगा, इसके लिए हमें Utility, सप्लाई और नेटवर्क के फीस स्ट्रक्चर के बारे में समझना होगा।
WLFI Tokenomics, Utility और फीस स्ट्रक्चर
इस टोकन की टोटल सप्लाई 100 बिलियन है, जिसमें से अभी तक केवल 24.59 बिलियन अनलॉक हुए हैं। इस तरह से देखा जाए तो अभी 75% Token अनलॉक होना बाकी है। जिस पर निर्णय गवर्नेंस वोटिंग के आधार पर किया जाएगा।
दूसरी और इसकी यूटिलिटी प्लेटफार्म पर फीस, स्टेकिंग और गवर्नेंस वोटिंग तक सीमित है। World Liberty Financial को भले ही Donald Trump की बेकिंग प्राप्त हो लेकिन इसे Aave, Uniswap जैसे बड़े DeFi Protocol से कम्पटीशन मिल रहा है, जो पहले ही मार्केट में अपनी जगह बना चुके हैं।
हालांकि फीस स्ट्रक्चर भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसकी वेबसाइट पर मिनिमम फीस में सर्विस डिलीवर करने की बात कर रहे हैं। स्पष्ट है कि WLFI Token Price निम्नलिखित फैक्टर्स पर निर्भर करेगा,
- इस प्रोजेक्ट का एडॉप्शन किस लेवल तक जाएगा, जबकि मार्केट में पहले से Aave जैसे बड़े प्लेयर अपने पैर जमा चुके हैं।
- इसके टोकन अनलॉक किस तरह से होते हैं, क्योंकि बड़ी क्वांटिटी में Token मार्केट में रिलीज़ होना प्राइस पर बड़ा प्रभाव डालेगा।
- भविष्य में इस टोकन की नयी यूटिलिटी सामने आती है।
क्योंकि भले ही WLFI Buyback और Burn के द्वारा सप्लाई घटाने कम कर रहा हो लेकिन अब भी बड़ी क्वांटिटी में Tok होना बाकी है। ऐसे में इसके अब तक के मिले-जुले मार्केट परफॉरमेंस के कारण यह प्रयास इसके मुकाबले बहुत छोटा दिखाई दे रहा है।
WLFI की वर्तमान परफॉरमेंस
Source: WLFI Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
इस डिसिजन के बाद इस टोकन के मार्केट एक्टिविटी बढ़ गयी है, इस टोकन का ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 24 घंटे में 133% के लगभग बढ़ गया है, हालांकि इसका प्राइस पर कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिला। इसी टाइम पीरियड में Token 0.26% की गिरावट के साथ $0.2208 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि चार्ट एनालिसिस के आधार पर देखा जाए तो खबर के सामने आने के बाद लगभग 5% बढ़ा था, लेकिन यह फिर से पहले वाले स्तर पर ही आ चुका है।
स्पष्ट है कि मार्केट का रिएक्शन इस फैसले को लेकर स्पष्ट नहीं है, भले ही लॉन्ग टर्म में इसका टोकन के प्राइस पर पॉजिटिव इम्पैक्ट होने की सम्भावना हो।
WLFI Price Prediction, Token Buyback और Burn का असर
अब तक हुई चर्चा से यह स्पष्ट है कि अभी Token का लगभग 75% हिस्सा मार्केट में आना बाकी है, जिसकी टाइम लाइन को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। दूसरी और इस प्रोजेक्ट को भी DeFi में बड़े प्लेयर्स जैसे Aave, Lido आदि का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि इसके एडॉप्शन की दर बहुत धीमी है।
ऐसे में Buyback का यह निर्णय टोकन की वैल्यू पर कोई बड़ा प्रभाव शोर्ट टर्म में नहीं डालेगा, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह टोकन की सप्लाई को कम करेगा जो निश्चित रूप से प्राइस को बढ़ाएगा। लेकिन उसके लिए इसकी डिमांड को बढ़ाने वाले फैक्टर्स का एक्टिव होना जैसे एडॉप्शन में वृद्धि, नयी यूटिलिटी का आना, वेस्टिंग टाइम का स्पष्ट होना भी जरुरी है, अगर ऐसा होता है तो साल 2025 के आखिर तक यह Token $0.5 से $0.6 के बीच ट्रेड कर सकता है।
World Liberty Financial को भले ही Donald Trump की बेकिंग प्राप्त हो लेकिन मार्केट कम्पटीशन के आधार पर देखा जाए तो फिलहाल यह कमजोर प्रोजेक्ट दिखाई दे रहा है, आने वाले समय में अगर इसमें नए इनोवेशन आते हैं और टोकन की यूटिलिटी बढती है तो Trump के सपोर्ट से इसे बड़ा बूस्ट मिलेगा ऐसा होने पर यह आसानी से $1 के आंकड़े को छू सकता है।