Date:

क्या XRP को Nasdaq के बेंचमार्क एक्सपेंशन से मिलेगा बूस्ट?

2 जून 2024 को Nasdaq ने SEC Rule 19b-4 के तहत डिजिटल एसेट बेंचमार्क के एक्सपेंशन का प्रपोजल रखा है। इस प्रपोजल में XRP, Solana (SOL), Stellar (XLM) और Cardano (ADA) को शामिल किया गया है। Nasdaq के इस कदम से ट्रेडिशनल फाइनेंशियल वर्ल्ड में इन ऑल्टकॉइन्स को रिकग्निशन मिलने की सम्भावना बढ़ी है। यह फैसला क्रिप्टो वर्ल्ड के लिए गेम चैन्जर साबित हो सकता है।  

लेकिन बड़ा सवाल यह है: इसका Ripple (XRP) की प्राइस पर क्या असर पड़ने वाला है? क्या Nasdaq का यह डिसिजन इस क्रिप्टोकरेंसी को $13–$15 के टारगेट तक पहुंचने के लिए आवश्यक थ्रस्ट प्रोवाइड करवा सकता है?

Nasdaq का डिजिटल एसेट एक्सपेंशन: XRP के लिए नई शुरुआत 

इस ऑल्टकॉइन को Nasdaq के डिजिटल एसेट बेंचमार्क में शामिल करने से इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के बीच इसे लेकर एक नया भरोसा पैदा होगा। साथ ही, इससे XRP को वॉल स्ट्रीट के बड़े प्लेयर्स के बीच न केवल ज्यादा विसिबिलिटी मिलेगी बल्कि एक रेगुलेटेड फाइनेंशियल सिस्टम में इसकी क्रेडिबिलिटी भी बढ़ेगी। इस इंटीग्रेशन के बाद इसका एडॉप्शन पेमेंट और DeFi प्रोटोकॉल में बड़े लेवल पर हो सकता है, जो लॉन्ग टर्म बुलिश सेंटिमेंट के लिए एक टेल विंड की तरह काम करेगा। 

यह सब तब हो रहा है जब XRP टेक्निकल चार्ट्स पर इम्पोर्टेन्ट रेसिस्टेंस लेवल पार कर चुकी है, जिससे संभावित बढ़ोतरी के लिए फैवरैबल कंडीशन तैयार हो रही है।

टेक्निकल एनालिसिस: XRP के लिए नेक्स्ट टारगेट $3.87?

Rose Premium Signals के अनुसार, XRP ने हाल ही में वीकली चार्ट पर एक लॉन्ग टर्म फॉलिंग चैनल ब्रेकआउट किया है, जो क्लासिक बुलिश रिवर्सल का सिग्नल है। इस ब्रेकआउट के बाद, अब यह $1.8502 के सपोर्ट ज़ोन पर कंसॉलिडेट हो रही है, जो री-एंट्री के लिए एक स्ट्रांग ज़ोन माना जा रहा है।

इसके इमिजिएट बुलिश प्राइस टारगेट्स हैं:

  • $2.9520 – फर्स्ट बिग रेसिस्टेंस
  • $3.3967 – सेकेंडरी बुलिश टारगेट
  • $3.8767 – लॉन्ग टर्म प्रोजेक्शन

जब तक यह ब्रेकआउट ज़ोन से ऊपर है, तब तक यह बुलिश स्ट्रक्चर बना रहेगा और इसके साथ ही मार्केट पर बायर्स का कण्ट्रोल भी हावी रहेगा।

EGRAG Crypto का दावा: XRP में 2,500% तक की बढ़ोतरी संभव

EGRAG Crypto ने एक दूसरी बुलिश एप्रोच के साथ हिस्टोरिकल चार्ट पैटर्न के बेस पर XRP में जुलाई 2025 तक 2,500% की रैली का प्रेडिक्शन किया है। इस एनालिसिस के अनुसार XRP अब तक तीन बड़ी साइकल्स से गुजरी है, हर साइकल में पहले एक बड़ी मूवमेंट होती है, फिर कंसॉलिडेशन और फिर एक्सप्लोसिव सेकेंड वेव आती है। अभी यह तीसरी साइकल के सेकंड पार्ट में है, जहां लगभग $0.58 के आसपास का सपोर्ट ज़ोन इसके लिए स्ट्रांग बेस की तरह तैयार हो चुका है। 

क्या XRP को Nasdaq के बेंचमार्क एक्सपेंशन से मिलेगा बूस्ट?

अगर यह तीसरी साइकल भी पहले की दो साइकल के पैटर्न को दोहराती है, तो EGRAG के अनुसार यह क्रिप्टोकरेंसी $13 से $15 की रेंज में पहुँच सकती है।

Nasdaq में XRP ETF से बढ़ा इन्वेस्टर्स का भरोसा  

इससे पहले अमेरिकी शेयर मार्केट Nasdaq में XRP ETF भी लॉन्च हो चुका है, जो इसके फ्यूचर्स को सीधे ट्रैक करता है। इस कारण इसकी विश्वसनीयता पहले से ज्यादा बढ़ी है। इससे ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स की भी इसमें रूचि अधिक देखी जा सकती है। इन्वेस्टर्स इस ETF के माध्यम से ट्रेडिशनल स्टॉक मार्केट प्लेटफॉर्म पर पहले से ही इस क्रिप्टो की कीमतों में उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमा रहे हैं। 

अब Nasdaq के इस कदम ने इस क्रिप्टोकरेंसी को और भी ज्यादा लाइमलाइट में ला दिया है। Nasdaq का यह कदम ग्लोबल फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन में इसके उपयोग को भी बढ़ा सकता है, जिसका असर भी अंततः इस क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस पर पढ़ेगा। जो लॉन्ग टर्म में इस क्रिप्टोकरेंसी के और भी बेहतर भविष्य का संकेत दे रहा है।     

XRP से जुड़ी हुई इसी तरह की लेटेस्ट प्राइस प्रेडिक्शन को जानने के लिए, हमारी वेबसाइट के XRP प्राइस प्रेडिक्शन सेक्शन पर जाएं। 

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex