Date:

GFO-X ने UK का पहला Regulated Crypto Derivatives किया लॉन्च

डिजिटल फाइनेंस के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए UK के क्रिप्टोकरेंसी डेरीवेटिव प्लेटफार्म GFO-X ने पहला Cryptocurrency Derivatives लॉन्च किया है। इस डेरीवेटिव की पहली ट्रेडिंग Virtu Financial और IMC के बीच हुई, जिसे London Clearing House द्वारा क्लियर किया गया। इसके साथ ही यह ट्रेड UK में इंस्टीट्यूशनल ग्रेड डिजिटल एसेट मार्केट डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक माइलस्टोन बन गया।

क्या है इसका महत्त्व 

क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस क्रिप्टोकरेंसी डेरिवेटिव्स लॉन्च ने UK में लम्बे समय से चली आ रही सेफ और रेगुलेटेड क्रिप्टोकरेंसी फ्यूचर एंड ऑप्शन इंस्ट्रूमेंट की डिमांड पूरी की है। इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी में बेहतर रेगुलेशन प्रैक्टिसेज भी शामिल होने की सम्भावना है जो इसके लिए उन मार्केट के भी दरवाजे खोलेगी जो अब तक इसे कम रेगुलेटेड नेचर के कारण अपनाने से बच रहे हैं। ऐसे देशों में भारत भी शामिल है, हाल ही में रेगुलेशन की कमी के कारण सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी को हवाला का रिफाइंड वर्जन कहा था।         

क्या है GFO-X

ट्रेडिशनल फाइनेंस और डिजिटल एसेट के बीच बढती हुई गैप को पूरा करने के लिए GFO-X प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है। यह UK का पहला सेंट्रली एप्रूव्ड क्रिप्टो करेंसी डेरीवेटिव प्लेटफार्म है, इसे UK FCA द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है। यह प्लेटफार्म लगातार बढ़ रही डिजिटल करेंसी डेरीवेटिव प्लेटफार्म की मांग को पूरा करेगा और इनसे जुड़े इंस्टीट्यूशनल रिस्क को भी कम करने का काम करेगा। 

UK में बदल रहा है क्रिप्टोकरेंसी को लेकर माहौल 

GFO-X के इस कदम के साथ ही, UK में स्पॉट Bitcoin Exchange Traded Products के अप्रूवल का भी रास्ता खुला है। इससे पहले Blackrock को अप्रैल में UK FCA से अप्रूवल प्राप्त हुआ था। अब Coinbase, Kraken, Gemini और Fidelity जैसी फर्म्स के लिए भी फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग से जुड़े प्रोडक्ट्स UK में लॉन्च कर सकती हैं। गौरतलब है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़ी इन कंपनियों को भी FCA से अप्रूवल प्राप्त हो चुका है। इन बड़ी कंपनियों की प्रजेंस और बेहतर होते क्रिप्टो रेगुलेशन UK में क्रिप्टो मार्केट के फ्यूचर एक्सपेंशन के संकेत देते हैं।             

कन्क्लूज़न

GFO-X और इसके पहले क्रिप्टोकरेंसी डेरीवेटिव की शुरुआत क्रिप्टो मार्केट के लिए एक बड़ा अचीवमेंट है। फाइनेंशियल वर्ल्ड के बड़े इन्वेस्टर्स और इंस्टीटूशन्स के जुड़ने से क्रिप्टो मार्केट में बेहतर और युनिवर्सली एक्सेप्टेड प्रैक्टिसेज आएगी। इससे क्रिप्टोकरेंसी का एक्सपेंशन उन मार्केट में भी होगी जहाँ अभी तक इसमें रेगुलेशन की कमी के कारण इसे अपनाने से बच रहे हैं।    

इसके साथ ही अगर आप इस प्रकार की और भी न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे Blockchain News सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते है। जहाँ आपको गवर्नमेंट सर्विस पेमेंट के लिए Dubai ने Crypto को दी मंजूरीजैसी खबरे पढ़ने को मिलेगी।

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Blockchain में Fork क्या हैं, Hard Fork और Soft Fork जानिए
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने हमारे डिजिटल ट्रस्ट की डेफिनेशन को...
BONE Delisting on OKX Exchange, जानें डेट और टाइम 
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज OKX ने Shiba Inu इकोसिस्टम में शामिल...
Bitcoin Ordinals क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं?
जैसे-जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डेवेलप हो रही है, इसकी यूटिलिटी...
Traidex