Date:

Binance लिस्टिंग के बाद क्या हो सकता है Skate का प्राइस 

अल्ट्रामॉडर्न Multi-VM इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटोकॉल Skate (SKATE) ऑफिशियली Binance पर लिस्ट होने जा रहा है। इसकी Alpha ट्रेडिंग 9 जून 2025 को सुबह 10:00 UTC पर और Futures ट्रेडिंग इसी दिन 10:30 UTC से शुरू होने जा रही है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्टिंग, SKATE Token के स्ट्रांग मार्केट और टेक्नोलॉजिकल बेस को बताती है।

Binance

Source- X

इस आर्टिकल में हम SKATE के टोकनॉमिक्स, लिस्टिंग डायनामिक्स और प्राइस प्रोजेक्शन को डिटेल में जानेंगे, साथ ही इस बारे में डिटेल में समझने का प्रयास करेंगे कि क्या यह प्रोजेक्ट 2026 तक $1 के लेवल तक पहुँच सकता है?

SKATE की क्रॉस-चेन टेक्नोलॉजी

SKATE के फोकस में है इसका मल्टी-VM इन्फ्रास्ट्रक्चर, जिसकी मदद से dApps एक साथ कई ब्लॉकचेन पर रन कर सकते हैं। उदाहरण के किये अगर कोई डेवलपर EVM-बेस्ड चेन जैसे Ethereum और Non-EVM बेस्ड चेन जैसे Solana SVM पर अपने dApps के लिए क्रॉस-चेन कैपेबिलिटी चाहता है तो SKATE उसे यह फैसिलिटी प्रोवाइड करवाता है।

Web3 वर्ल्ड मॉड्यूलर और स्केलेबल इकोसिस्टम्स की ओर बढ़ रहा है और SKATE इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया प्रोजेक्ट है।

Binance Listing: इनिशियल हाइप का दूसरा नाम

SKATE की Binance Alpha और Futures लिस्टिंग से इसे जबरदस्त विजिबिलिटी और लिक्विडिटी मिलने वाली है। Alpha लिस्टिंग के बाद यह टोकन SKATE/USDT पेयर में और Futures में 50x तक की लेवरेज के साथ ट्रेड किया जा सकेगा। Binance पर इस तरह की अग्रेसिव लिस्टिंग अक्सर शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग हाइप पैदा करती है, खासकर तब जब कोई टोकन पहली बार किसी एक्सचेंज पर लिस्ट हो रहा हो।

इसके अलावा, Binance का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को प्रायोरिटी देता है, जिससे इसपर लिस्ट होने वाले टोकन को बाजार में एक्स्ट्रा क्रेडिबिलिटी और कॉन्फिडेंस मिलते हैं। जिससे उसकी लिस्टिंग के बाद ट्रेडिंग के शुरूआती दिनों में प्राइस में उछाल देखने को मिलता है।

SKATE टोकनॉमिक्स: स्टेबल ग्रोथ के लिए स्ट्रांग बेस

SKATE की टोकनॉमिक्स कम्युनिटी-सेंट्रिक दिखाई देती है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन लॉन्ग-टर्म ग्रोथ को सपोर्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसकी टोटल सप्लाई 1 बिलियन टोकन पर फिक्स्ड है, जिसमें से लगभग 180 मिलियन टोकन सर्कुलेशन में होंगे, इससे इसकी इनिशियल डिमांड बढ़ सकती है।

टोकन एलोकेशन का ब्रेकडाउन:

  • 45.5% – कम्युनिटी के लिए
  • 18% – इकोसिस्टम और रिजर्व के लिए
  • 15% – इन्वेस्टर्स के लिए
  • 10% – टीम के लिए
  • 10% – एयरड्रॉप्स के लिए
  • 1.5% – पब्लिक सेल में
SKATE टोकनॉमिक्स:

यह स्ट्रक्चर डिसेंट्रलाइजेशन, अर्ली बर्ड्स रिवॉर्ड और इकोसिस्टम डेवेलपमेंट को प्रायोरिटी दे रहा है, जो किसी भी टोकन की लॉन्ग-टर्म वैल्यू ग्रोथ का बेस है।

प्राइस प्रेडिक्शन: शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म फोरकास्ट

शॉर्ट-टर्म प्राइस प्रेडिक्शन (जूनQ3 2025):

लिस्टिंग के समय SKATE की प्राइस $0.05 से $0.10 के बीच रहने की संभावना है। प्री-लिस्टिंग लिक्विडिटी, एयरड्रॉप क्लेम्स और स्पेकुलेटिव ट्रेडिंग के साथ में, अगर स्टैकिंग रिवॉर्ड्स या DeFi इंटीग्रेशन का सपोर्ट मिलता है तो यह टोकन पहले दो सप्ताह में $0.15 से $0.18 तक पहुंच सकता है।

लॉन्ग-टर्म प्राइस आउटलुक (2025–2026):

2025 के अंत में जब SKATE के नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग, इकोसिस्टम इंटीग्रेशन और इसकी दुसरे Tier-1 एक्सचेंज में लिस्टिंग्स होंगी, तब इसकी प्राइस $0.40 से $0.60 तक पहुंच सकती है। मार्केट के बुलीश रहने और डेवलपर्स का सपोर्ट मिलने पर यह टोकन 2026 तक $1 के लेवल को छू सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस प्रोजेक्ट की फुली डायल्यूटेड वैल्यूएशन $1 बिलियन हो जाएगी, जो किसी भी हाई लेवल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटोकॉल के लिए एक बड़ी अचिवेमेंट्स मानी जा सकती है।

इसी तरह की और लेटेस्ट लिस्टिंग की जानकारी के लिए cryptohindinews.in से जुड़े रहिये।

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex