Date:

Wazirx News, Amended Scheme Voting आखिरी स्टेज में पहुंची

क्रिप्टो यूजर्स और Zettai के क्रेडिटर्स के लिए एक जरूरी सूचना है। Wazirx Amended Scheme Voting अब लास्ट स्टेज में है और यह 6 अगस्त 2025 को शाम 7:30 बजे IST बंद हो जाएगी। यह स्कीम आपके हितों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है। वोटिंग WazirX App के ज़रिए, एक सिक्योर थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म Kroll Issuer Services (KIS) पर हो रही है। Wazirx Amended Scheme Voting डिटेल्स को सुरक्षित रखा जाता है। हर वोट को वेरिफाई, टाइमस्टैम्प और एन्क्रिप्ट किया जाता है, ताकि कोई छेड़छाड़ न हो सके। KIS एक भरोसेमंद इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन है, जो फाइनेंशियल केसेस और कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग में एक्सपर्ट है। अगर आपने अब तक वोट नहीं किया है, तो समय रहते ज़रूर करें।  

Source: यह इमेज WazirX India Ka Bitcoin Exchange X Account से ली है, जिसकी लिंक यहां दी गई है। 

WazirX Amended Scheme Voting आखिरी स्टेज में

Wazirx Amended Scheme Voting अब आखिरी स्टेज में है और 6 अगस्त 2025 को शाम 7:30 बजे IST तक ही खुली रहेगी। यह वोट सभी क्रेडिटर्स के लिए ज़रूरी है, क्योंकि इससे तय होगा कि नई स्कीम को जरूरी सपोर्ट मिलता है या नहीं। मार्च 2025 में जो वोट पहले डाले गए थे, वे अब गिनती में नहीं लिए जाएंगे। इस नई स्कीम के लिए आपको फिर से वोट करना जरूरी है। अगर आप क्रेडिटर्स हैं, तो समय रहते अपना वोट डालें और इस प्रोसेस में अपना पार्टिसिपेशन सुनिश्चित करें।

Amended Scheme Voting के बाद अगला कदम, वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग प्रोसेस 

जैसे ही वोटिंग 6 अगस्त शाम 7:30 बजे समाप्त होगी, KIS टीम सारे वोटों का डेटा Independent Assessors को सौंपेगी। ये हैं:

  • Josha Taylor, Alvarez & Marsal Pte Ltd के रिप्रेजेन्टेटिव 
  • Henry Anthony Chambers, Alvarez & Marsal Disputes और Investigations Ltd के रिप्रेजेन्टेटिव

Alvarez & Marsal (A&M) एक इंटरनेशनल फर्म है जो कंपनियों की मदद बिज़नेस सुधार, रिसर्च और दुबारा व्यवस्थित करने जैसे मामलों में करती है।

ये दोनों एक्सपर्ट यह देखेंगे कि वोटिंग सही तरीके से, बिना किसी पक्षपात के की गई है या नहीं। उनका काम यह सुनिश्चित करना है कि पूरी प्रोसेस साफ-सुथरी और भरोसेमंद रही हो। जब वे जांच पूरी कर लेंगे, तब अपनी रिपोर्ट Zettai और स्कीम मैनेजर को सौंपेंगे। 

Court में Scheme Approval

अगर Amended Scheme Voting में जरूरी बहुमत मिल जाता है, तो Zettai सिंगापुर की अदालत में स्कीम को मंजूरी दिलाने के लिए आवेदन करेगा। यह आखिरी कानूनी स्टेप होगा। जैसे ही कोर्ट इस स्कीम को मंजूरी देता है और यह लागू हो जाती है, उसके बाद सभी क्रेडिटर्स को उनके टोकन तक पहुंच मिल जाएगी। यानि अगर सब कुछ सही रहा, तो यह प्रोसेस आपके टोकन मिलने की दिशा में आखिरी और सबसे जरूरी कदम है।

क्यों जरूरी है आपका पार्टिसिपेशन और ऑफिशियल सूचना पर भरोसा

यह स्कीम सिर्फ आपके टोकन वापस दिलाने का जरिया नहीं है, बल्कि आपके भरोसे को दोबारा बनाने की एक बड़ी कोशिश भी है। WazirX ने सभी यूजर्स से अनुरोध किया है कि वे सिर्फ ऑफिशियल ईमेल और घोषणाओं पर ही भरोसा करें। किसी भी अफवाह या अनजान सोर्स से मिली जानकारी से बचें।

मैंने खुद इस स्कीम को समझा है, जरूरी दस्तावेज पढ़े हैं और Townhall सेशन भी अटेंड किया है, जिससे मुझे इसकी ट्रांसपेरेंसी और प्रोसेस में ईमानदारी का भरोसा हुआ।  

जिन यूजर्स ने Townhall में हिस्सा लिया, सवाल पूछे और स्कीम को समझने का समय निकाला, उन्हें धन्यवाद दिया गया है। जो अभी तक वोट नहीं कर पाए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वे सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स पढ़ें, Townhall की रिकॉर्डिंग देखें और फिर सोच-समझकर वोट करें। चाहे आपने वोट दिया हो या नहीं, या किसी भी पक्ष में वोट किया हो अगर कोर्ट स्कीम को मंजूरी दे देता है, तो वह सभी पर लागू होगी।  

हाल ही में Binance और Zettai डिस्प्यूट में WazirX Withdrawal फंस गया है। यह डिस्प्यूट क्या है जानने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। 

Source: यह इमेज Ajay Kashyap की X पोस्ट से ली है, इसकी लिंक भी यहाँ दी गयी है।

Token Access की Timeline

अमेन्डेड स्कीम के तहत एक महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि Zanmai, जो कि एक FIU-IND (Financial Intelligence Unit - India) रजिस्टर्ड एंटिटी है, अब टोकन की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

कोर्ट द्वारा स्कीम को मंजूरी मिलने और इसके प्रभावी होने के 10 बिजनेस डेज़ में क्रेडिटर्स को उनके टोकन तक एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा क्रेडिटर्स को Rebalanced NLPA पेज पर दर्शाए गए टोकन मिलेंगे। उन्हें मार्केट अपसाइड और फ्यूचर की रिकवरी का लाभ भी मिलेगा।

कन्क्लूजन 

Amended Scheme Voting पूरी तरह ट्रांसपेरेंट, सिक्योर और निष्पक्ष तरीके से हो रही है। इसमें हर क्रेडिटर का पार्टिसिपेंट ज़रूरी है, क्योंकि यही स्कीम टोकन वापसी और भविष्य की दिशा तय करेगी। आपका वोट यह सुनिश्चित करेगा कि सब कुछ कानूनी और सही तरीके से हो। सभी प्रोसेस को एक्सपर्ट्स और कोर्ट की निगरानी में पूरा किया जा रहा है, जिससे हर कदम भरोसे के साथ आगे बढ़े। अगर आपने अभी तक वोट नहीं किया है, तो 6 अगस्त 2025 शाम 7:30 बजे से पहले अपना वोट ज़रूर डालें। 

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner