Date:

Wazirx News, जानें WazirX Revote Amended Scheme अपडेट 

Wazirx News: सिंगापुर कोर्ट ने Amended Scheme of Arrangement पर दोबारा वोटिंग की परमिशन दे दी है। अब सभी क्रेडिटर्स के लिए जरूरी है कि वे नए बदलावों को समझें और सही फैसला लें। इसी प्रोसेस में अगला कदम है - स्कीम और एक्सप्लानेशन डॉक्युमेंट्स जारी करना, एक Townhall वेबिनार और फिर Revote करना। WazirX: India Ka Bitcoin Exchange ऑफिशियल अकाउंट के अनुसार यहां Revote से जुड़ी हर जरूरी जानकारी दी गई है। 

Wazirx News
Wazirx News

Revote क्यों हो रहा है?

Singapore Court ने WazirX Restructuring Plan को रिजेक्ट कर, Amended Scheme of Arrangement में बदलाव के बेसिस पर Revote की परमिशन दी है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सिंगापुर में नया कानून लागू हो रहा है, जिससे डिजिटल टोकन सर्विस पर असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए, स्कीम में Zanmai Labs (Zettai की भारतीय कंपनी) को शामिल किया गया है ताकि कानूनी जोखिम कम हो सके। अब कोर्ट चाहता है कि आप जैसे क्रेडिटर्स इस बदली हुई स्कीम पर दोबारा वोट करें। आपकी टोकन, प्रॉफिट और रिकवरी वैसी ही रहेगी जैसी पहले थी।  

Revote से जुड़ी हर जरूरी जानकारी 

आपको सही और समझदारी से फैसला लेने में मदद करने के लिए हमने एक आसान गाइड तैयार की है, जिसमें ये मुख्य बातें शामिल हैं।

  • Revote क्यों हो रहा है - सिंगापुर के नए नियमों के कारण स्कीम में बदलाव किए गए हैं, इसलिए कोर्ट ने दोबारा वोटिंग की परमिशन दी है।
  • क्या बदला है - अब स्कीम में Zettai की भारतीय कंपनी Zanmai Labs भी शामिल है ताकि नियमों का पालन हो सके।
  • टोकन कब मिलेंगे - अगर स्कीम पास हो जाती है, तो टोकन स्कीम के लागू होने के 10 बिजनेस डेज़ के अंदर मिलेंगे।
  • YES वोट क्यों देना चाहिए - आपके टोकन, प्रॉफिट और रिकवरी के लिए किये गए वादे वही रहेंगे। कोई नुकसान नहीं होगा।
  • महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट - वोटिंग से पहले जरूरी डॉक्युमेंट जरूर पढ़ें (डैशबोर्ड पर उपलब्ध हैं)।
Revote की पूरी टाइमलाइन, कब-कब होंगे अहम फैसले 

9th Townhall (Third Online Webinar): 30 जुलाई 2025 को शाम 5:30 बजे (IST) पर यह ऑनलाइन वेबिनार होगा, जिसमें स्कीम में किए गए बदलावों को सरल भाषा में समझाया जाएगा और क्रेडिटर्स के सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

Revote: 30 जुलाई को शाम 7:30 बजे (IST) पर शुरू होगा और 6 अगस्त शाम 7:30 बजे (IST) तक चलेगा।

अगर ज़्यादातर क्रेडिटर्स स्कीम के पक्ष में वोट करते हैं, तो टोकन डिस्ट्रीब्यूशन प्लान के अनुसार जल्दी शुरू हो जाएगा।

Revote
Revote

Source - WazirX: India Ka Bitcoin Exchange

Amended Scheme में क्या-क्या बदला है

अब स्कीम में एक बड़ा बदलाव ये हुआ है कि स्कीम के लागू होने के बाद टोकन देने और WazirX के ऑपरेशन्स को संभालने का काम Zanmai करेगी, न कि Zettai। आप अपने सारे टोकन वैसे ही पाएंगे, जैसे Rebalanced NLPA पेज पर दिखाए गए हैं। Zanmai स्कीम के लागू होने के 10 बिजनेस डेज के अंदर टोकन एक्सेस देना शुरू कर देगी। बाकी सभी फायदे जैसे मार्केट प्रॉफिट, फ्यूचर अर्निंग में हिस्सा और अन्य रिकवरी पहले जैसे ही रहेंगे।

आपके टोकन कब और कैसे मिलेंगे? पूरी डिटेल्स

जैसे ही बदली हुई स्कीम को ज़रूरी संख्या में क्रेडिटर्स का सपोर्ट मिल जाता है और कोर्ट से मंजूरी मिलती है, आपको Rebalanced NLPA पेज पर दिखाए गए सभी टोकन मिलेंगे। ये डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम के प्रभावी होने की तारीख से 10 बिजनेस डेज में पूरा किया जाएगा जैसा कि शुरू से प्लान किया गया था।

Revote में आपको ‘YES’ क्यों वोट करना चाहिए?
  • टोकन एक्सेस जल्दी मिलेगा: स्कीम पास होने के 10 बिजनेस डेज के भीतर टोकन मिलेंगे।
  • मार्केट मुनाफे का मौका: टोकन में डिस्ट्रीब्यूशन से प्राइस बढ़ने पर फायदा मिलेगा।
  • भविष्य की रिकवरी शामिल: चोरी या फंसे हुए एसेट्स की रिकवरी आगे चलकर दी जाएगी। इसके पहले भी WazirX ने Users को Recovery Tokens ऑफर किए थे। लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई थी। 
  • प्रॉफिट शेयरिंग का लाभ: WazirX के आने वाले बिज़नेस से प्रॉफिट में हिस्सा मिलेगा।
कन्क्लूजन

WazirX की Amended Scheme पर Revote आपके टोकन, फ्यूचर प्रॉफिट और रिकवरी से जुड़ा अहम कदम है। सिंगापुर कोर्ट की मंजूरी के बाद अब क्रेडिटर्स की राय ज़रूरी है। नए बदलाव कानूनी सुरक्षा और ट्रांसपेरेंसी को मजबूत करते हैं। टोकन की जल्दी डिलीवरी, मार्केट ग्रोथ का फायदा और फ्यूचर अर्निंग में हिस्सा जैसे फायदे अभी भी बने रहेंगे। Revote में भाग लें और अपना वोट ज़रूर दर्ज करें, ताकि स्कीम आगे बढ़ सके।

Akansha VyasAkansha Vyas
Akansha Vyas
आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
TVL के आधार पर Top DeFi Protocol जानिए
TVL क्या है, आसान भाषा मेंDeFi या Decentralised Finance...
Traidex