Bybit का भारत में Comeback, जानिए यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा
Crypto Exchanges

Bybit का भारत में Powerful Comeback यूजर्स के लिए फायदेमंद

क्रिप्टो ट्रेडिंग की दुनिया में Bybit ने एक बार फिर भारत में अपनी मजबूत वापसी की है। लंबे इंतज़ार के बाद अब भारतीय यूजर्स App Store और Google Play से Bybit App को डाउनलोड और एक्सेस कर सकते हैं। वेबसाइट की एक्सेस फिलहाल चरणबद्ध तरीके से बहाल की जा रही है और अगले 3-4 दिनों में यह पूरी तरह चालू हो जाएगी।

यह कदम न केवल भारतीय यूजर्स के लिए राहत लेकर आया है बल्कि यह भी दिखाता है कि बायबिट अब भारत जैसे बड़े मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Bybit का भारत में Comeback - Bybit X Post

Source - यह इमेज Bybit की X Post से ली गई है। 

Bybit ने भारत में क्या बदला?

Bybit ने इस बार सिर्फ अपनी ऐप और वेबसाइट को फिर से उपलब्ध नहीं कराया बल्कि एक नया और पावरफुल अनुभव लेकर आया है। कंपनी ने जनवरी 2025 में FIU-IND (Financial Intelligence Unit-India) के साथ रजिस्ट्रेशन कर खुद को Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के अनुरूप बना लिया।

इसके बाद, भारतीय ग्राहकों के लिए Spot, Derivatives, Options और Copy Trading जैसी सेवाओं को फिर से शुरू किया गया। साथ ही, कंपनी ने सख्त KYC प्रक्रियाओं और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स को भी लागू किया है।

क्रिप्टो एक्सचेंज के CEO Ben Zhou ने साफ कहा है, “यह वापसी नहीं, बल्कि भारत में Bybit का नया अध्याय है।”

कब हुआ ऑपरेशंस का री-स्टार्ट?

भारत में Bybit ने फरवरी 25, 2025 को ऑपरेशंस को चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया। शुरुआत में सिर्फ अथॉराइज़्ड यूजर्स ही सभी ट्रेडिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते थे। लेकिन अब, रेगुलेटरी क्लियरेंस और अथॉरिटीज के साथ लंबी बातचीत के बाद, ऐप और वेबसाइट दोनों को आम यूजर्स के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है। इससे भारतीय निवेशकों को फिर से ग्लोबल स्टैंडर्ड ट्रेडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

Bybit का Comeback क्यों खास है?

क्रिप्टो एक्सचेंज की यह वापसी भारतीय क्रिप्टो मार्केट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

  • रेगुलेटरी कंप्लायंस - FIU-IND के तहत पंजीकरण कर एक्सचेंज ने भरोसा जीता है।
  • सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी - KYC और PMLA-अनुपालन के साथ बेहतर सुरक्षा।
  • निवेशकों के लिए फायदे - Spot, Options और Derivatives ट्रेडिंग फिर से उपलब्ध।
  • क्रिप्टो एजुकेशन - बायबिट भारत में मास एडुकेशन और कम्युनिटी-बेस्ड प्रोग्राम्स पर भी काम कर रहा है।

Bybit India के Country Manager Vikas Gupta ने इसे “माइलस्टोन मोमेंट” बताया और कहा कि कंपनी सिर्फ ट्रेडिंग तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि भारतीय क्रिप्टो इकोसिस्टम को मजबूत करने में भी बड़ी भूमिका निभाएगी।

किन्हें और कहाँ मिलेगा फायदा?

इस ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज की वापसी सबसे ज्यादा भारतीय ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए फायदेमंद है। जो यूजर्स पहले ग्लोबल मार्केट्स में सीधे ट्रेड करना चाहते थे, उन्हें अब सेफ और रेगुलेटेड एक्सेस मिलेगा।

इसके अलावा, बायबिट ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए India Blockchain Tour 2025 की  टाइटल स्पॉन्सरशिप ली है। जून में हैदराबाद से शुरू हुई यह जर्नी अब दिल्ली में 27-28 सितम्बर को होने वाले Metamorphosis इवेंट तक पहुंचेगी।

साथ ही, कंपनी ने World Series of Trading (WSOT) 2025 भी लॉन्च की है, जिसमें कार, iPhones और अन्य शानदार रिवॉर्ड्स शामिल हैं।

Indian Crypto Market को नया मोमेंटम देगा Bybit का Comeback

मेरी नज़र में, Bybit का भारत में यह Powerful Comeback Indian Crypto Market को नया मोमेंटम देगा। रेगुलेटरी अप्रूवल के साथ इसकी वापसी यह दिखाती है कि ग्लोबल एक्सचेंज अब भारतीय नियमों का सम्मान कर रहे हैं और लंबी रेस के लिए तैयार हैं।

जहां Binance और अन्य एक्सचेंजों को रेगुलेटरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, वहीं Bybit ने एक्टिव होकर FIU-IND के साथ रजिस्टर करवाया। इससे यह साबित होता है कि बायबिट सिर्फ प्रॉफिट के लिए नहीं बल्कि ट्रस्ट, सिक्योरिटी और ट्रांसपेरेंसी पर आधारित लंबा सफर तय करना चाहता है।

इसके साथ ही बायबिट लगातार अपनी सर्विस का विस्तार कर रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में Bybit ने ग्लोबल पेमेंट गेटवे SettlePay से पार्टनरशिप की है। इस इंटीग्रेशन के बाद दुनिया भर के हजारों मर्चेंट्स अब Bybit Pay को एक्टिवेट कर पाएंगे। 

कन्क्लूजन

कुल मिलाकर, Bybit का भारत में Powerful Comeback भारतीय यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐप और वेबसाइट की वापसी, FIU-IND रजिस्ट्रेशन और नए सिक्योरिटी फीचर्स के साथ यह एक भरोसेमंद विकल्प बन रहा है।

इसके अलावा, बायबिट का इंडिया ब्लॉकचेन टूर और WSOT जैसी पहलें दिखाती हैं कि कंपनी केवल ट्रेडिंग तक सीमित नहीं बल्कि Indian Crypto Ecosystem को भी मजबूत करना चाहती है। अगर आप भारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग से जुड़े हैं, तो Bybit की वापसी आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकती है।

डिस्क्लेमर - किसी भी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले DYOR अवश्य करें। 

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें