Ondo Coin Price Prediction 2025
Crypto Price Prediction

Ondo Coin Price Prediction 2025, Wall Street 2.0 का क्या होगा असर 

ट्रेडिशनल फाइनेंस को ऑन-चेन लाने के विज़न से शुरू हुआ Ondo Finance जल्द ही एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने जा रहा है। इसके ऑफिशियल X हैंडल पर दी गई अपडेट के अनुसार आज Ondo के ज़रिए 100 से ज़्यादा Stocks और ETFs Ethereum Blockchain पर लाइव होने वाले हैं। यह कदम Real World Tokenization के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यही वजह है कि आज क्रिप्टो मार्केट और इन्वेस्टर्स के बीच Ondo Coin चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है। 

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस इवेंट, जिसे Wall Street 2.0 भी कहा जा रहा है, का Ondo Price पर क्या प्रभाव पड़ेगा और Ondo Coin Price Prediction 2025 के बारे में बात करेंगे।  

Ondo Coin Price की वर्तमान स्थिति

Ondo Coin Price Prediction 2025, Wall Street 2.0 का क्या होगा असर 

Source: Ondo Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।  

3 सितम्बर को Ondo $0.9694 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटों में इसके प्राइस में 5.82% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसकी वर्तमान मार्केट कैप $3.06B है, जबकि इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम $226.18M है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 52.3% की वृद्धि हुई है। यह इन्वेस्टर्स के बढ़ते इंटरेस्ट को साफ दर्शाता है। अब आइए समझते हैं कि Ondo Finance का यह लेटेस्ट अपडेट और Wall Street 2.0 इवेंट कितना महत्वपूर्ण है।

Wall Street 2.0 और इसकी अहमियत

Ondo Coin Price Prediction 2025, Wall Street 2.0 का क्या होगा असर 

Source: यह इमेज Ondo Finance एक Official X Account से ली गयी है। 

Ondo Finance 100 से अधिक स्टॉक्स, जिनमें Tesla और Apple जैसे बड़े नाम शामिल हैं, को Ethereum Blockchain पर लाने जा रहा है। इसके बाद इन स्टॉक्स को 24x7 ट्रेड किया जा सकेगा, जो ट्रेडिशनल फाइनेंस मार्केट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। हालांकि रेगुलेटरी कारणों से यह सुविधा केवल Non-USA Citizens के लिए ही उपलब्ध होगी, लेकिन फिर भी इसे RWA Tokenization के क्षेत्र में Ondo की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो न केवल Ondo बल्कि Ethereum Blockchain की मार्केट वैल्यू और क्रेडिबिलिटी भी और मजबूत होगी।

Ondo Coin Price को प्रभावित करने वाले अन्य फैक्टर्स

इसकी प्राइस को केवल स्टॉक्स को ऑन-चेन लाने का फैक्टर ही प्रभावित नहीं करेगा। इसके अलावा:

  • Ondo ETF पर US SEC अक्टूबर में निर्णय लेने वाला है। यदि इसे मंजूरी मिलती है तो इस टोकन की डिमांड और तेजी से बढ़ सकती है।
  • क्रिप्टो मार्केट को प्रभावित करने वाले मैक्रो फैक्टर्स जैसे सितम्बर में आने वाला US Fed Rate Result और उससे जुड़े मार्केट सेंटिमेंट भी इसकी प्राइस को प्रभावित करेंगे।
Ondo Coin Price Prediction 2025

RWA Tokenization इस साल के सबसे चर्चित टॉपिक में से एक है। अगर Ondo का स्टॉक्स और ETFs को Ethereum पर लाने का प्रयास सफल होता है, तो इसका फायदा सीधे तौर पर Traders, Ethereum और Ondo तीनों को होगा।

  • Ondo Finance की TVL पहले ही $1.41B तक पहुंच चुकी है, जो इसकी मजबूत ग्रोथ को दर्शाता है।
  • इसके अलावा Blackrock जैसे बड़े फाइनेंशियल इन्स्टिट्यूशंस के सपोर्ट के कारण इसकी क्रेडिबिलिटी और भी मजबूत हो गई है।

अगर Wall Street 2.0 सफल होता है और Ondo ETF को भी मंजूरी मिल जाती है, तो इस टोकन में आने वाले समय में बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। ऐसे में 2025 के अंत तक Ondo Coin $1.6 से $1.8 के बीच ट्रेड कर सकता है।

लेकिन अगर यह प्रयोग सफल नहीं होता, यूज़र्स का रिस्पॉन्स कमजोर रहता है और Ondo ETF को मंजूरी नहीं मिलती, तब भी 129 से ज्यादा इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट्स के कारण यह टोकन स्थिर ग्रोथ दिखाते हुए $1.2 से $1.4 के बीच ट्रेड कर सकता है।

Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें, यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट कंडीशन के अनुसार लिखा गया है।

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें