Ripple Price Prediction, ETF Launch
Crypto Price Prediction

Ripple Price Prediction, ETF Launch का प्राइस पर क्या होगा असर 

हाल ही में REX Shares ने The REX-Ospre XRP ETF, $XRPR की इसी सप्ताह US लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर शेयर की है, जिसके बाद से क्रिप्टो और ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स के बीच इसके भविष्य को लेकर चर्चाएँ तेज हो गयी है। इस Ripple Price Prediction में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे कि इसका प्रभाव XRP Price पर किस तरह से पड़ने की सम्भावना है। 

xrp etf launch

Source: यह इमेज REX Shares की Official X Post से ली गयी है।

XRP ETF, XRP Coin से कैसे अलग है?

XRP ट्रेडिंग में निवेशक सीधे क्रिप्टोकरेंसी को क्रिप्टो एक्सचेंज पर खरीदते या बेचते हैं और वॉलेट में रखते हैं जबकि XRPR ETF ट्रेडिंग में निवेशक ETF शेयर्स को स्टॉक एक्सचेंज पर खरीदते या बेच पायेंगे, जो XRP Price को ट्रैक करते हैं। इसके लिए इन्वेस्टर्स को XRP होल्ड करने की जरुरत नहीं होगी।

XRP Coin होने के बावजूद ETF का क्यों है इंतजार? 

  • आसान ट्रेडिंग: ETF को स्टॉक मार्केट जैसे BSE/NSE पर शेयरों की तरह ट्रेड किया जाता है, जिसके लिए क्रिप्टो एक्सचेंज अकाउंट या वॉलेट की जरूरत नहीं होती।
  • रेगुलेटेड और सुरक्षित: ETF रेगुलेटेड होते हैं और क्रिप्टो को REX Shares जैसे फंड मैनेजर सुरक्षित कस्टडी में रखते हैं, जिससे हैकिंग या वॉलेट खोने का जोखिम कम होता है।
  • टैक्स और लिक्विडिटी: ETF में टैक्स रिपोर्टिंग आसान और इसमें स्टॉक मार्केट की तरह हाई लिक्विडिटी होती है, जो बड़े निवेशकों के लिए सुविधाजनक है। 
  • मैन स्ट्रीम इन्वेस्टमेंट: ETF रिटेल और इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स को क्रिप्टो में निवेश का आसान और जाना पहचाना तरीका प्रदान करते हैं।

इन्हीं सब लाभों के कारण कई एनालिस्ट XRP ETF Launch के बाद इसमें तेजी से कैपिटल इन फ्लो आने का अनुमान लगा रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेडर्स के बीच Ripple Price Prediction के बारे में चर्चा तेज है। आइये इसके प्राइस की वर्तमान स्थिति पर नज़र डालते है,

XRP Price की वर्तमान स्थिति 
Ripple Price Prediction

Source: XRP Ripple Price Prediction की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।

आज 16 सितम्बर को XRP $3.03 पर ट्रेड कर रहा है, इसके प्राइस में पीछे 24 घंटे में 1.78% की वृद्धि देखी गयी है। इसी बीच इसकी मार्केट कैप भी लगभग 1.83% बढ़कर $180.92B हो चुकी है, जो इस तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के लिए मार्केट में चल रहे पॉजिटिव सेंटिमेंट को दिखा रहा है। 

इस हालिया तेजी को एनालिस्ट ब्रॉडर क्रिप्टो मार्केट सेंटिमेंट्स और XRP ETF को लेकर आई खबर का मिला जुला परिणाम मान रहे हैं। XRP Price में दिखी इस एक्टिविटी के कारण ही हम आज इस Ripple Price Prediction की बात कर रहे हैं। 

हालांकि कुछ एनालिस्ट इसे लेकर सतर्क भी है, क्योंकि Bitcoin और Ethereum ETF में बड़े प्लेयर जैसे Blackrock और Fidelity ने XRP ETF को लेकर कोई कदम नहीं उठाये हैं, जबकि Solana ETF के लिए ये आगे बढ़ रहे हैं।  

इन बड़े इन्स्टिट्यूशनल प्लेयर्स के बाहर इस कदम के कारण कुछ एनालिस्ट और निवेशक इसे सतर्क दृष्टि से देख रहे हैं। आइये जानते हैं कि इस The REX-Ospre XRP ETF Launch का Ripple Price Prediction पर प्रभाव किस स्तर पर पड़ सकता है।  

Ripple Price Prediction, ETF Launch XRP Price को कैसे प्रभावित करेगा 

ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो Bitcoin और Ethereum के Spot ETF को साल 2024 में लॉन्च किया जा चुका है, जिसमे Bitcoin Spot ETF का वॉल्यूम पहले सप्ताह में ही $10 बिलियन हो गया था। लेकिन BTC Price पर इसका इम्पैक्ट धीरे-धीरे दिखा। Ethereum Spot ETF का तो मार्केट रिस्पांस भी मिला जुला रहा, हालांकि आज ये दोनों क्रिप्टोकरेंसी ETF बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। 

NovaDius Wealth Management के  प्रेसिडेंट Nate Geraci ने REX-Osprey XRP ETF (XRPR) की तुलना लिटमस टेस्ट से की है। उनके अनुसार यह इस टोकन के ETF की मार्केट डिमांड के लेवल को बताएगा और अक्टूबर में XRP समेत दुसरे टोकन के लिए आ रहे Spot ETF के बाजार भविष्य को भी तय कर सकता है। 

हालांकि ETF Launch का सीधा असर इस टोकन की प्राइस पर नहीं पड़ेगा लेकिन अगर इसमें तेज इन फ्लो आता है तो निश्चित रूप से XRP Coin की क्रिप्टो मार्केट में भी डिमांड तेजी से बढ़ेगी, शोर्ट टर्म में देखा जाए तो कल होने वाली US Fed की मीटिंग के नतीजे और XRP ETF के शुरूआती परफॉरमेंस का इस टोकन की प्राइस पर बड़ा असर पड़ने वाला है। टेक्निकल इंडिकेटर पर यह टोकन बहुत मजबूत दिखाई दे रहा है, इसका 14 दिनों का RSI 53 है जो न्यूट्रल कंडीशन को दिखा रहा है। $3 का स्ट्रांग सपोर्ट और मूविंग एवरेज के आधार पर भी देखा जाए तो इसमें स्पष्ट रूप से बुलिश मोमेंटम दिखाई दे रहा है। 

Ripple Price Prediction, शॉर्ट टर्म में दिख सकती है तेजी

ऐसी स्थिति में US Fed Rate Cut के पॉजिटिव नतीजे और ETF को लेकर स्पेकुलेशन इसमें लम्बी रैली ट्रिगर कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो XRP Price के लिए हमारे अगले टारगेट $3.2, $3.6 और $3.8 होंगे।  

हालांकि Fed Rate Cut के नतीजे अगर विपरीत आते हैं तो क्रिप्टो मार्केट में बियरिश सेंटिमेंट्स हावी हो सकते हैं, ऐसा होने की स्थिति में 21 सितम्बर से पहले लॉन्च होने वाला XRP ETF इसके लिए संकटमोचन बन सकता है। लेकिन फिर भी अगर यह $3 के सपोर्ट लेवल से नीचे जाता है तो यह तेजी से गिरकर $2.7 से $2.8 के बीच ट्रेड कर सकता है।  

Disclaimer - क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इसमें निवेश करने से पहले DYOR जरुर करें। यह Ripple Price Prediction वर्तमान मार्केट कंडीशन को देख कर लिखा गया है।

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here