Crypto Hindi Advertisement Banner

Date:

Solana Watch, अब हाथ में चलेगा आपका Crypto Wallet 

दुनिया की जानी-मानी Swiss Watch Manufacturing Company Franck Muller ने क्रिप्टोकरेंसी और लक्ज़री वॉच का यूनिक कॉम्बिनेशन पेश किया है। कंपनी ने Solana Blockchain से इंस्पायर होकर एक लिमिटेड एडिशन Solana Watch Launch की है, जिसे ‘Phygital’ यानी Physical + Digital कहा जा रहा है। इस हाई-एंड वॉच की सिर्फ 1,111 यूनिट्स बनाई जाएंगी और हर एक की कीमत लगभग 20,000 स्विस फ्रैंक (लगभग ₹20 लाख / $24,300) रखी गई है।

क्या है इस Solana Watch की खासियत?

Franck Muller की यह नई वॉच न सिर्फ डिज़ाइन में लग्ज़री है, बल्कि इसमें Crypto World से जुड़ी एक टेक्नोलॉजी भी जोड़ी गई है। हर वॉच में एक QR Code एम्बेड किया गया है, जो सीधे यूज़र के Solana Wallet Address से जुड़ता है। यानी इसे पहनकर आप अपना डिजिटल वॉलेट सीधे अपनी कलाई पर “पहन” सकते हैं।

यह वॉच उन लोगों के लिए खास है जो Web3 और NFT जैसी टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं और जो अपनी डिजिटल आइडेंटिटी को स्टाइल के साथ शोकेस करना चाहते हैं। Franck Muller Encrypto ने अपने ऑफिशियल X Account पर पोस्ट करके इस नई वॉच के बारे में बताया।  

क्यों कहा जा रहा है Solana Watch को “Phygital” प्रोडक्ट?

Franck Muller इस घड़ी को Phygital Product कह रहा है। ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसमें फिजिकल प्रोडक्ट में डिजिटल आइडेंटिटी और टेक्नोलॉजी जुड़ी होती है। यह Web3 Community के लिए एक स्टेटमेंट पीस है, जो लक्ज़री के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन दिखाता है।

लेकिन उठ रहे हैं Solana Watch की सुरक्षा से जुड़े सवाल

जहां एक ओर Solana Watch कलेक्टर्स और Crypto के शौक़ीन लोगों के लिए आकर्षक हो सकती है, वहीं दूसरी ओर इससे जुड़ी सिक्योरिटी रिस्क पर भी चर्चा हो रही है। 2024 और 2025 में Crypto से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल अटैक सामने आए हैं। इनमें से कुछ घटनाएं:

  • Paymium के CEO Pierre Noizat के परिवार को फ्रांस में दिनदहाड़े किडनैप करने की कोशिश हुई थी।
  • एक और मामले में, एक Crypto Millionaire के पिता को अगवा कर उनकी उंगली तक काट दी गई।
  • Ledger हार्डवेयर वॉलेट कंपनी के को-फाउंडर David Balland और उनकी पत्नी को उनके घर से किडनैप कर लिया गया था।

इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या Crypto Identity को पब्लिक रूप से दिखाना सुरक्षित है?

क्या वाकई सुरक्षित है Solana Watch को पहनना?

इस वॉच में यूज़र का Solana Wallet Address डायरेक्टली लिंक होता है। ऐसे में अगर कोई इस QR Code को स्कैन करता है, तो उन्हें यूज़र की डिजिटल आइडेंटिटी और संभावित वॉलेट बैलेंस का अंदाज़ा हो सकता है। इससे क्रिप्टो होल्डर्स पर फिजिकल अटैक का खतरा बढ़ सकता है।

Crypto के अनुभव और रिसर्च के बेसिस पर मेरा ऐसा मानना है कि इस तरह की फिजिटल चीज़ों को पब्लिक रूप से पहनना एक जोखिम भरा कदम हो सकता है, खासकर तब जब क्रिप्टो चोरी और किडनेपिंग की घटनाएं बढ़ रही हों। 

फिर भी क्रिप्टो-लक्ज़री का चलन बढ़ रहा है

Solana Blockchain की इस वॉच के लॉन्च से यह साफ है कि Web3 अब सिर्फ डिजिटल तक सीमित नहीं है। बड़े-बड़े ब्रांड्स अब फिजिकल दुनिया में भी Crypto Identity को स्टाइल और स्टेटस सिम्बल के रूप में पेश कर रहे हैं। Franck Muller इससे पहले भी Bitcoin और Ethereum से जुड़ी वॉचेज़ लॉन्च कर चुका है।

कन्क्लूजन 

Franck Muller की Solana Watch एक शानदार उदाहरण है कि कैसे Web3 और लक्ज़री फैशन अब एक साथ आ रहे हैं। यह वॉच टेक्नोलॉजी, डिज़ाइन और क्रिप्टो आइडेंटिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। लेकिन मौजूदा समय में, जब डिजिटल एसेट्स के कारण फिजिकल अटैक की घटनाएं बढ़ रही हैं, यह जरूरी है कि ऐसी चीज़ों का उपयोग सोच-समझकर किया जाए। क्या आप इस वॉच को स्टाइल स्टेटमेंट मानेंगे या सिक्योरिटी के लिहाज से इसे रिस्की कहेंगे? यह फैसला अब हर यूज़र को खुद करना होगा।

Akansha Vyas
Akansha Vyas
Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this

Remittix क्या है, जानिए इस प्लेटफ़ॉर्म के बारे में विस्तार से
क्रिप्टोकरेंसी का तेजी से बढ़ता प्रचलन इस बात का...
Flow Blockchain क्या है, जानें इसकी यूनिक टेक्नोलॉजी
Crypto और Web3 की दुनिया में हर दिन कोई...
$427M की BTC ख़रीदी के साथ MicroStrategy की Top पोजिशन बरकरार
US-बेस्ड कंपनी MicroStrategy ने एक बार फिर साबित कर...
India में Crypto Tax में होगी कटौती, जानिए क्या है सच्चाई
भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक नया दौर शुरू...