बड़ी खबर, Pi Network ने डबल की मेननेट माइग्रेशन स्पीड
Crypto News

बड़ी खबर, Pi Network ने डबल की मेननेट माइग्रेशन स्पीड

Pi Network इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में खबरों में बना हुआ है, जिसके पीछे की मुख्य वजह इस टोकन के प्राइज को लेकर लोगों के बीच में बना हुआ बज़ है। माना जा रहा है कि मेननेट लाइव होते से है Pi Coin की कीमत $0.4 हो सकती है। इस प्रेडिक्शन ने यूजर्स के बीच में Pi की लोकप्रियता को काफी बढ़ा दिया है। लेकिन अब Pi Network से जुड़ी एक और अच्छी खबर आई हैं, जिसके अनुसार Pi Network से जुडी टीम ने जरुरी ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से मेननेट माइग्रेशन स्पीड को डबल करने में कामयाबी हासिल की है। इस टेक्निकल स्पीड अपग्रेड में एंटायर माइग्रेशन वर्कफ्लो को अधिक सीमलेस और एफिसिएंट बनाने के लिए एल्गोरिदम, प्रोसेस और इंटरैक्शन में बदलाव शामिल हैं। कथित तौर पर यह कहा जा सकता है कि नेटवर्क पर कार्य अब मिनटों की जगह सेकंडो में पूरे हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार यह चेंज इतना जायदा प्रभावी है कि Pi Network अब आने वाली नई माइग्रेशन रिक्वेस्ट के डेली रेट की तुलना में तेजी से पायनियर्स को माइग्रेट कर सकते है। Pi के इस अपडेट से इस बात की उम्मीद की जा रही है कि Pi अपने पिछले मंथली यूजर्स एडिशन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में कामयाब होगा। 

Pi Network के मेननेट लाइव होने का इंतजार कर रहे है यूजर्स 

2019 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एकेडमिक्स Nicolas Kokkalis और Chengdiao Fan द्वारा लॉन्च Pi नेटवर्क एप्लिकेशन के यूजर्स की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। इस बढ़ोतरी के पीछे नेटवर्क के यूजर्स को इस बात की उम्मीद है कि जैसे है इस Pi Network मेननेट लाइव होगा, उनके द्वारा माइन किये गए कॉइन्स की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। हालाँकि नेटवर्क टीम की ओर से 28 जून को मेननेट के लाइव होने की घोषणा की गई थी। लेकिन बीते कुछ समय से नेटवर्क टीम की ओर से ना कोई नया अपडेट आया और ना ही कोई ऐसी जानकारी यूजर्स को मिली जिससे पता चल सके कि आखिर मेननेट को लेकर टीम क्या प्रयास कर रही हैं। इसी बिच ऐसी कई अफवाहे सामने आई जिससे Pi यूजर्स में काफी असंतोष दिखा, इनमें नेटवर्क के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ते मामले, Elon Musk की Pi के साथ जुड़ने की झूठी खबर आदि शामिल थें। लेकिन Pi से लोगों का भरोसा उठने से जुड़ी सबसे बड़ी खबर वह रही, जब Pi के फाउंडर Nicolas Kokkalis के एकाएक गायब होने की खबर सोशल मिडिया पर फेल गई। लोगों को जब ज्यादा आश्चर्य हुआ जब Pi की टीम की ओर से आधिकारिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया। फिलहाल यूजर्स Pi Network के मेननेट लॉन्च की डेट का इन्तजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह कोई स्कैम न हो। 

यह भी पढ़िए : Pi Network मेननेट लॉन्च की तैयारी में Pi टीम, जल्द होगा लाइव

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Sticky Banner