भारत में Crypto Investment पर CoinSwitch की रिपोर्ट में क्या आया सामने
GenZ ने क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के मामले में Millennials को पीछे छोड़ा
भारत में डिजिटल एसेट मार्केट तेजी से बदल रहा है। CoinSwitch की हालिया रिपोर्ट “India’s Crypto Portfolio Q3 2025: How India Invests” ने देश में बढ़ते Crypto Adoption के नए ट्रेंड्स पर रोशनी डाली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, India में Generation Z (Gen Z) यानी 18–25 वर्ष के युवा अब सबसे बड़े क्रिप्टो इन्वेस्टर ग्रुप के रूप में उभरे हैं। वहीं दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों के साथ-साथ जयपुर, लखनऊ और पटना जैसे टियर-2 शहरों में भी तेजी से Crypto Investment बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि भारत दुनिया भर में Crypto Adoption के मामले में पहले नंबर पर है, ऐसे में इस रिपोर्ट का महत्त्व और भी बढ़ जाता है।

Source: यह इमेज CoinSwitch की रिपोर्ट से ली गयी है।
भारत के कौन-से शहरों में हैं सबसे ज्यादा Crypto Investor
CoinSwitch की रिपोर्ट बताती है कि मेट्रो शहर अब भी भारत के क्रिप्टो सेंटर बने हुए हैं, दिल्ली (19.3%) आगे है, इसके बाद बेंगलुरु (8.9%) और मुंबई (7.0%) का स्थान है।
लेकिन इस बार जो बड़ा बदलाव देखने को मिला है, वो यह कि Tier-2 शहरों में Crypto Adoption में जबरदस्त उछाल आया है। जयपुर, लखनऊ और पटना जैसे शहर अब नए Crypto Hub के रूप में उभर रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि कोलकाता ने निवेश के लिहाज से सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, जहां 77% पोर्टफोलियो मुनाफे में रहे।
CoinSwitch के वाइस प्रेसिडेंट Balaji Srihari ने कहा “भारत का क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अब बड़े शहरों से निकलकर छोटे शहरों में फैल रहा है। यह फाइनेंशियल एम्पावरमेंट की दिशा में बड़ा कदम है।”
किन क्रिप्टोकरेंसी में ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे भारतीय
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय निवेशक अब अधिकतर Large-cap Cryptocurrency में भरोसा जता रहे हैं।
सबसे ज्यादा निवेश Bitcoin (7.2%), Dogecoin (6.1%) और Ethereum (4.9%) में किया गया है।
सात में से दस टॉप टोकन Large-cap Coins हैं, जो दर्शाता है कि भारतीय निवेशक अब यूटिलिटी और लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी को आधार बना कर ट्रेड कर रहे हैं।
ट्रेडिंग के मामले में Ethereum (8.9%), Ripple-XRP (7.6%) और Bitcoin (7.6%) सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी हैं।
वहीं, शहरों के आधार पर इन्वेस्टमेंट पैटर्न भी काफी दिलचस्प रहा:
- मुंबई ने Blue-Chip Investments में बढ़त बनाई है (37.4%)
- हैदराबाद Large-Cap में टॉप पर रहा (37.3%)
- पटना Mid-Cap Holdings में (42%) सबसे आगे रहा है
- जयपुर ने Small-Cap Portfolios (9.4%) में बढ़त बनाई
Crypto Investment में Gen Z सबसे आगे
रिपोर्ट का सबसे अहम पहलू यह है कि Gen Z (18–25) ने Millennials (26–35 और 36–45) को पीछे छोड़ते हुए पहली बार देश के सबसे बड़े क्रिप्टो इन्वेस्टर ग्रुप के रूप में जगह बनाई है।
Gen Z निवेशक अब कुल इन्वेस्टर बेस का 37.6% हिस्सा हैं, जबकि Millennials 37.3% पर हैं।
यह बदलाव इस ओर इशारा करता है कि युवा पीढ़ी क्रिप्टोकरेंसी को न सिर्फ High-risk Asset बल्कि Long-term Wealth Creation Tool के रूप में भी देख रही है।
CoinSwitch के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि जुलाई 2025 इस क्वार्टर का सबसे सक्रिय महीना रहा, जब Bitcoin की रैली और US GENIUS Act पारित होने से ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल आया।
Mature हो रहा है भारत का डिजिटल करेंसी मार्केट
मेरे क्रिप्टो मार्केट में 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि CoinSwitch रिपोर्ट से साफ झलकता है कि Crypto Adoption in India अब केवल ट्रेंड नहीं, बल्कि एक विकसित हो रही फाइनेंशियल रेवॉल्यूशन का हिस्सा है।
Gen Z की सक्रियता, Tier-2 शहरों की भागीदारी और यूटिलिटी आधारित इन्वेस्टमेंट एप्रोच, ये सभी संकेत हैं कि भारत का क्रिप्टो मार्केट धीरे-धीरे मेच्योरिटी की ओर बढ़ रहा है।
जहां पहले लोग सिर्फ क्विक प्रॉफिट के लिए निवेश करते थे, अब वे Portfolio Diversification और लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी पर ध्यान दे रहे हैं।
यह बदलाव न सिर्फ इन्वेस्टर की मेंटेलिटी में विकास दिखाता है, बल्कि भारत की Web3 Economy के भविष्य को लेकर भी पॉजिटिव संकेत दे रहा है।
कन्क्लूज़न
CoinSwitch Q3 2025 Report से यह स्पष्ट है कि Crypto Adoption in India अब सिर्फ टॉप सिटी या मिलेनियल्स तक सीमित नहीं रहा।
Gen Z की बढ़ती भागीदारी, छोटे शहरों की मजबूत उपस्थिति और निवेशकों की मानसिकता में बदलाव, ये सब दर्शाते हैं कि भारत का क्रिप्टो इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है।
भविष्य में यदि सरकार स्पष्ट Regulatory Framework लेकर आती है, तो भारत न केवल क्रिप्टो इनोवेशन का हब बन सकता है, बल्कि ग्लोबल लेवल पर बड़ी डिजिटल एसेट इकोनोमी के रूप में भी उभर सकता है।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशन के पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
