Datagram Network Airdrop and Listing Date
Crypto Listings

Datagram Network Airdrop और Listing को तैयार, जानिए क्या होगा प्राइस

Datagram Network Airdrop और Listing डेट आई सामने, जानिए इसके बारे में

Datagram Network (DGRAM) साल 2025 के चर्चित Token Launches में से एक बनने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट Binance Alpha के साथ-साथ कई बड़े Global Exchanges पर Listing कर रहा है, साथ ही इसका High Engagement Airdrop Campaign भी काफी चर्चा में है। इस Project का Tokenomics Model Deflationary है यानी समय के साथ Token Supply कम होती जाएगी, जिससे इसकी Long Term Value को सपोर्ट मिल सकता है।

Datagram Network Airdrop और Listing को तैयार, जानिए क्या होगा प्राइस

Source-  यह इमेज Binance Wallet की X Post से ली गई है।

इसकी Launch Strategy काफी अच्छी तरह से प्लान की गई है। Strong Investor Interest, Early Liquidity Support और Multiple Exchange Listings की वजह से DGRAM का Crypto Market में अच्छा रेस्पोंस आने की उम्मीद है।

इन फैक्टर्स को देखते हुए DGRAM अपने 18 November के डेब्यू से पहले ही एक Potential Breakout Asset की तरह नजर आ रहा है।

Binance Alpha पर DGRAM Token Airdrop Live, 18 नवंबर से ट्रेडिंग

Binance Alpha पर DGRAM Token की ट्रेडिंग 18 नवंबर 2025 से शुरू होगी। हर नए प्रोजेक्ट लॉन्च के साथ एक Airdrop Event भी होता है जिससे प्रोजेक्ट की पब्लिसिटी बढ़ती है और शुरुआती यूजर्स को रिवॉर्ड के रूप में टोकन दिए जाते हैं।

Platform-  DGRAM Token Airdrop अब Binance Alpha के Alpha Events Page पर लाइव है। 

Eligibility-  जो यूजर्स प्लेटफ़ॉर्म पर एक्टिविटी में हिस्सा लेकर Alpha Points कमा चुके हैं, वही इस Airdrop के लिए एलिजिबल होंगे।

Claim-  यूजर्स 18 November से इस Altcoin के लिए Airdrop Claim कर सकते हैं।

Datagram Network क्या है? 

Datagram Network एक Web3 Infrastructure Protocol है जिसका उद्देश्य DApps के बीच हाई स्पीड और Verifiable Data Transmission में मदद करना है। इसका पूरा सिस्टम Node Operators, Cross-chain Relayers, और Application Layer Incentives पर चलता है। इसी वजह से Token Distribution और Staking इस नेटवर्क का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं क्योंकि इन्हीं के जरिए नेटवर्क सिक्योर और एक्टिव रहता है।

Airdrop और Early Trading से DGRAM Price में तेज मूवमेंट की उम्मीद

Binance Wallet ने कन्फर्म किया है कि Binance Alpha सबसे पहले DGRAM Trading ओपन करेगा। एलिजिबल यूजर्स अपने टोकन एलोकेशन को Alpha Points के जरिए रिडीम कर पाएंगे। इससे Early Adopters को मार्केट में बड़े लिक्विडिटी आने से पहले ही Priority Access मिल जाएगा।

Cryptohindinews के एक्सपर्ट्स का मानना है कि Early Airdrop Access की वजह से शुरूआती समय में इसका प्राइस तेजी से बढ़ सकता है। Datagram Network Token Model पूरी तरह Decentralization, Community Incentives, और Ecosystem Security पर बेस्ड है। इसका डिजाइन लॉन्ग टर्म ग्रोथ और नेटवर्क एक्टिविटी को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है।

Datagram Network Tokenomics

इसकी टोटल सप्लाई 10,000,000,000 DGRAM है। इसका टोकेनोमिक्स कुछ इस प्रकार है

Datagram Network Airdrop और Listing को तैयार, जानिए क्या होगा प्राइस

Source-  यह इमेज Datagram Network की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

  • Node Operator Rewards-  नेटवर्क की Decentralized Infrastructure को सपोर्ट करने के लिए 50%  दिया जाएगा।
  • Ecosystem Development-  13.5% Innovation, Scalability और नए फीचर्स के लिए।
  • Team-  12% Core team के लॉन्ग टर्म कमिटमेंट को Ensure करने के लिए।
  • Investors-  10% Strategic investors और फंडिंग पार्टनर्स के लिए रिज़र्व।
  • Market Makers & Exchanges-  10% लिक्विडिटी और स्टेबिलिटी मेंटेन करने के लिए।
  • Advisors-  3% Governance, Partnerships और स्ट्रेटेजी सपोर्ट के लिए।
  • KOLs / Marketing-  Global adoption बढ़ाने और Brand Presence Strong करने के लिए 1.5% रिज़र्व।

यह टोकन डिस्ट्रीब्यूशन दिखाता है कि टीम ने कम्युनिटी, डेवलपमेंट और मार्केट स्टेबिलिटी तीनों को बैलेंस किया है।

DGRAM Price Prediction

अब जब प्रोजेक्ट अपने ऑफिशियल लॉन्च की ओर बढ़ रहा है तो Presale के आधार पर Cryptohindinews के एक्सपर्ट्स का मानना है कि  Datagram Network Listing Price कुछ इस प्रकार हो सकती है

  • Short Term-  Short Term में Datagram Coin Price $0.02 से $0.05 के बीच रहने की उम्मीद है। इसकी सबसे बड़ी वजह Launch के समय इसकी circulating supply का बहुत कम होना है, जो शुरुआती डिमांड को बढ़ा सकता है।
  • Mid Term-  अगले कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक DGRAM Price $0.06 से $0.12 के बीच ट्रेड कर सकता है। इसकी वजह है कि इस टाइम में Node Rewards Activation शुरू हो जाएगा, जिससे Network Activity और Utility Demand बढ़ेगी। 
  • Long Term-  अगले 1 से 3 साल में DGRAM Coin Price $0.20 से $0.50 तक पहुंचने की संभावना है। इसका सबसे बड़ा कारण इसका Deflationary Token Model है, जो समय के साथ सप्लाई कम करता है और वैल्यू को सपोर्ट देता है।

इस तरह की और भी Crypto Listing की जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।

कन्क्लूजन

मजबूत Tokenomics, Long-Term Vesting Model और Utility Filled Ecosystem की वजह से यह एक स्ट्रोंग डेब्यू के लिए तैयार दिख रहा है। इसी वजह से 18 November को ट्रेडिंग शुरू होते ही यह उन टोकंस में शामिल हो सकता है जिन पर मार्केट की नज़र सबसे ज़्यादा रहेगी।

Crypto Market में मेरे 4 वर्ष के अनुभव से मेरा मानना है कि शुरुआती यूजर्स के लिए शॉर्ट टर्म ग्रोथ आकर्षक है, जबकि मिड और लॉन्ग टर्म में टोकन का प्राइस और बढ़ने की संभावना है।

Disclaimer- यह आर्टिकल केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट काफ़ी वोलेटाइल है इसलिए निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च ज़रूर करें।

About the Author Shubham Sharma

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Shubham Sharma पिछले 4 वर्षों से Web3, ब्लॉकचेन, NFT और क्रिप्टोकरेंसी पर गहराई से लेखन कर रहे हैं। वे मार्केट ट्रेंड्स को जल्दी पहचानने, तकनीकी अपडेट्स को सरल भाषा में समझाने और भारतीय क्रिप्टो निवेशकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। Shubham ने कई प्रमुख क्रिप्टो मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए योगदान दिया है और उनका उद्देश्य पाठकों को तेजी से बदलती Web3 दुनिया में सटीक, निष्पक्ष और इनसाइटफुल कंटेंट देना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Datagram Network एक Web3 Infrastructure Protocol है जो DApps के बीच तेज़ और Verifiable Data Transmission की सुविधा प्रदान करता है।
DGRAM Token की ट्रेडिंग Binance Alpha पर 18 नवंबर 2025 से शुरू होगी।
वे यूजर्स जो Binance Alpha पर एक्टिविटी से Alpha Points कमा चुके हैं, वही DGRAM Airdrop के लिए एलिजिबल होंगे।
यूजर्स 18 नवंबर 2025 से अपना DGRAM Airdrop Claim कर सकते हैं।
DGRAM का Tokenomics Model Deflationary है, जिसमें समय के साथ Token Supply कम होती जाती है।
DGRAM Token की Total Supply 10,000,000,000 DGRAM है।
Short Term में DGRAM Price $0.02 से $0.05 के बीच रहने की उम्मीद है।
Mid Term यानी कुछ हफ्तों से कुछ महीनों में इसकी कीमत $0.06 से $0.12 के बीच ट्रेड कर सकती है।
Long Term (1–3 साल) में DGRAM Price $0.20 से $0.50 के बीच पहुंचने की संभावना है।
मल्टी-एक्सचेंज लिस्टिंग, मजबूत Tokenomics, Early Airdrop और High Community Engagement इसकी लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं।
bmic ai