Ripple Price Prediction 2025
Crypto Price Prediction

Ripple Price Prediction 2025, ETF Approval का क्या होगा असर

Ripple Labs की नेटिव क्रिप्टोकरेंसी XRP फिलहाल इसकी रियल वर्ल्ड यूटिलिटी के कारण क्रिप्टो मार्केट की सबसे मजबूत क्रिप्टोकरेंसी के रूप में देखी जा रही है। इसके पीछे यूटिलिटी के साथ-साथ Ripple की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर इंस्टीट्यूशन्स के बीच बढ़ता हुआ ट्रस्ट भी है। आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि XRP ETF और Ripple की इन्स्टिट्यूशनल पार्टनरशिप्स का XRP Price पर क्या प्रभाव पड़ने की सम्भावना है। 

Ripple के पार्टनर Traditional Financial Institutions 

Ripple ने Santander(Europe), American Express, Standard Chartered (USA), SBI Holdings(Japan) और Bank of America जैसे प्रमुख बैंकों के साथ-साथ भूटान और कोलंबिया जैसे सेंट्रल बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है। हाल ही में आई खबर के अनुसार अब Ripple BBVA मिलकर Digital Assets Custody Service का Europe में भी विस्तार कर रहे हैं।  इन सभी पार्टनरशिप Ripple की Blockchain Technology और XRP के उपयोग से क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट को फ़ास्ट, अफोर्डेबल और अधिक कुशल बनाने के लिए की गयी हैं। Ripple का भी लक्ष्य TradFi को ब्लॉकचेन के साथ जोड़कर ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम में सुधार करना है। 

ये सभी पार्टनरशिप Ripple और इसके साथ साथ XRP की मार्केट वैल्यू को बढ़ा रहे हैं। यही कारण है कि क्रिप्टो मार्केट में लगातार यह सवाल पूछा जाता है कि 2025 के आखिर तक XRP Price कहाँ तक जा सकता है।

XRP ETF Approval का इसके प्राइस पर इम्पैक्ट

ETF, एक प्रमुख ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है, जिनको बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स का बेकअप होता है। जिसके कारण इनमें ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स का ट्रस्ट हाई होता है क्योंकि इसमें ट्रेडिंग के अलावा और किसी भी तरह के रिस्क जैसे हैकिंग या साइबर अटैक की सम्भावना बहुत कम होती है। ऐसे में XRP ETF Approval को लेकर क्रिप्टो मार्केट और XRP इन्वेस्टर्स बहुत आशान्वित हैं। XRP ETF लॉन्च होने के साथ ही एक्सपर्ट इसके प्राइस में बड़ी वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। क्योंकि 

  • इससे मार्केट ट्रस्ट और वैलिडिटी में बढ़ोतरी होगी। 
  • बहुत से हेज फण्ड और इन्वेस्टमेंट फण्ड से इन्वेस्टमेंट XRP में आ सकता है, जिससे इसकी लिक्विडिटी और ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने की सम्भावना है।
  • XRP ETF, Bitcoin और Ethereum ETF के मार्केट को भी प्रभावित कर सकता है। 
Ripple Price Prediction

Source: XRP Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

XRP Price की वर्तमान स्थिति 

आज 9 सितम्बर 2025 को XRP पिछले 24 घंटे में 2.33% बढ़कर $3.00 पर ट्रेड कर रहा है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 12.01% बढ़कर $6.53B पहुँच गया है और इसकी मार्केट कैप भी 2.34% बढ़कर $179.18B हो गयी है। इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में इस बढ़ोतरी को एनालिस्ट USA में XRP ETF Approval पर निर्णय की संभावनाओं का परिणाम मान रहे हैं। यही कारण है कि ट्रेडर्स के बीच यह सवाल चर्चा में है कि XRP ETF Approval का इसके प्राइस पर क्या प्रभाव होगा। 

Ripple Price Prediction 2025 

Ripple अब दुनिया भर में क्रॉस बॉर्डर पेमेंट के साथ साथ Digital Assets Custody में भी जाना माना नाम बन चुका है, इसके  Stablecoin RLUSD का उपयोग भी तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण हम मान सकते हैं कि XRP Price फिलहाल मजबूत फाउंडेशन पर है। जहाँ से इसकी कीमत में बड़ी गिरावट की सम्भावना बहुत कम है। दूसरी और XRP ETF Approval इस टोकन में उसी तरह की रैली ट्रिगर कर सकता है जैसी इसमें SEC-Ripple Case के सॉल्यूशन की न्यूज़ के बाद देखी गयी थी जिसके बाद से इसका प्राइस लगभग 450% बढ़ चुका है। 

संक्षेप में, इन्स्टिट्यूशनल एडॉप्शन ने XRP के लिए एक मजबूत फाउंडेशन या लॉन्चपेड तैयार कर दिया है, अगर इस साल XRP ETF को मंजूरी मिलती है तो XRP तेजी से बढ़ते हुए 2025 के आखिर तक $5 से $6 के बीच ट्रेड करने की सम्भावना है। 

Disclaimer: यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान क्रिप्टो मार्केट कंडीशन के अनुसार लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें